- राज्यसभा उम्मीदवारों का BJP ने किया ऐलान, मांझी का पत्ता कटा, सुशील मोदी का भी नाम गायब
BJP announced Rajya Sabha candidates : नईदिल्ली। राज्यसभा उम्मीदवारों का BJP ने रविवार को आधिकारिक ऐलान कर दिया। BJP की ओर से जारी की गयी सूची मे जीतन राम मांझी का पत्ता कट गया है वहीं सुशील मोदी का भी नाम सूची से गायब है। बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवारों की घोषणा के बाद तेज सियासी हलचल तेज हो गयी है।
यह भी पढ़ें : प्रभु श्री राम की शरण मे यूपी सरकार : मंत्रियों-विधायकों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलला के किये दर्शन
राज्यसभा चुनाव के लिए रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपने कैंडिडेट्स के नामों को आधिकारिक रूप से सार्वजनिक कर दिया। उत्तर प्रदेश से बीजेपी ने रिक्त 10 सीटों के सापेक्ष 7 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इसमें डॉ.आरपीएन सिंह, डॉ.सुधांशु त्रिवेदी, साधना सिंह, संगीता बलवंत, चौधरी तेजवीर सिंह, अमरपाल मौर्य और नवीन जैन को मौका दिया गया है।
यूपी के साथ ही बीजेपी ने हरियाणा, कर्नाटक, बिहार, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल मे होने वाले आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए अपने 14 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। भाजपा नेतृत्व की ओर से जारी सूची मे जहां यूपी से 7 उम्मीदवार हैं वहीं, बिहार से डॉ. धर्मशीला गुप्ता और भीम सिंह को उम्मीदवार बनाया है। जबकि हरियाणा से सुभाष बराला को पार्टी ने राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया है।
देखें बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट 👇