- Bihar News : शादी के चौथे दिन दुल्हन घर को विदा हुई और दूल्हे की हो गयी मौत, मचा कोहराम
- 13 को हंसी ख़ुशी हुई शादी, 16 को रिसेप्शन की रही धूम और 17 को घर से निकली दूल्हे की अर्थी
On the fourth day of marriage, the bride left home and the groom died, created chaos : Bihar News : मुंगेर। दूल्हे और दुल्हन की जिंदगी में शादी की सिर्फ 4 दिन की खुशियां ही नियति ने लिखी थी। 13 फरवरी को हंसी ख़ुशी शादी हुई, 16 को रिसेप्शन की धूम रही, वर-वधू को लोगों ने आशीर्वाद दिया शादी के चौथे दिन रस्मोरिवाज़ के तहत दुल्हन घर को विदा हुई और दूल्हे की जान निकल गयी, दूल्हे की मौत से चारों तरफ कोहराम मच गया। शादी के ठीक पांचवे दिन घर से दूल्हे की अर्थी निकली। यह चौंकाने वाला मामला बिहार जिले के मुंगेर से सामने आया है। घटना के बाद दूल्हे और दुल्हन के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें : डिवाइन लिटरेरी फीस्टा कार्यक्रम में पहुंची डीएम मोनिका रानी ने नन्हें मुंन्हो को दुलारा… देखें Video
आपको बताते चले कि यह चौंकाने वाला पूरा मामला बिहार के मुंगेर जनपद अंतर्गत कोतवाली थाना क्षेत्र के भूसा गली निवासी दुर्गा प्रसाद के घर का है। दुर्गा प्रसाद के इकलौते 30 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार की शादी बीते 13 फरवरी को पटना के बाजार समिति निवासी अशोक कुमार सिंह की पुत्री करिश्मा के साथ धूमधाम से संपन्न हुई थी। इकलौता पुत्र होने के चलते दुर्गा प्रसाद ने शादी में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी थी।
- 13 को हंसी ख़ुशी हुई शादी, 16 को रिसेप्शन की रही धूम और 17 को घर से निकली दूल्हे की अर्थी
परिजनों के मुताबिक 14 फरवरी को बारात दुल्हन को विदा कराकर घर लौटी। 14 और 15 फरवरी को घर के रस्मो रिवाज निपटाए गए। 16 फरवरी को वर-वधू के आशीर्वाद कार्यक्रम के लिए रिसेप्शन का आयोजन किया गया था। इस शादी से वर और वधू दोनों पक्ष के लोग काफी खुश थे। आधी रात के बाद तक रिसेप्शन का कार्यक्रम चला।
दूसरे दिन चौथ की रस्मो रिवाज के तहत दुल्हन करिश्मा ससुराल से विदा होकर मायके चली गई। इधर दूल्हे आशीष ने भी शनिवार की देर रात तक शादी समारोह में अव्यवस्थित घर की चीजों को दुरुस्त किया।
परिवार के लोग बताते हैं की रात 1:00 के आसपास दूल्हा आशीष सोने के लिए कमरे में गया तभी उसे बेड पर लेटते ही सांस लेने में तकलीफ का एहसास हुआ। इस पर आशीष ने पिता को आवाज़ लगाई, लेकिन पिता दुर्गा प्रसाद जब तक कमरे में पहुंचते तब तक आशीष बेचैनी और घबराहट में बेड से नीचे गिरकर चोटिल हो गया। आशीष के सिर में चोट लग गई।
आनन-फानन में परिवार के लोगों ने आशीष को सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। आशीष की मौत से घर में कोहराम मच गया। सूचना आशीष के ससुराल पहुंची तो वहां भी दुल्हन करिश्मा विलख उठी, परिवार के भाग कर बेटी के ससुराल पहुंचे तो यहां कोहराम का मंजर देख कर लोगों की आंखों से आंसू थम नहीं रहे थे।
चार दिन के अंदर शादी की खुशियां और फिर मौत का तांडव देखकर गांव के लोग भी हतप्रभ थे। जो भी दुर्गा प्रसाद के घर पहुंच रहा, उसकी आंखों से आंसू की धारा बह रही है। घर के साथ ही आस-पड़ोस के लोग भी इस गम में डूबे हुए दिख रहे हैं। लोगों को नियति के इस क्रूर खेल पर विश्वास नहीं हो रहा।
यह भी पढ़ें : डिवाइन लिटरेरी फीस्टा कार्यक्रम में पहुंची डीएम मोनिका रानी ने नन्हें मुंन्हो को दुलारा… देखें Video