- बहराइच के शिवपुर सेमरा नानपारा में बंजर व तालाब की भूमि पर पुलिस संरक्षण में दबंगों का कब्जा… देखें Video
- ग्रामीणों के विरोध करने पर जान से मारने के लिए फावड़ा लेकर दौड़ाया, सभी ने घर में घुसकर बचायी जान
हरीश रस्तोगी : बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में स्थित नानपारा तहसील क्षेत्र में पुलिस की मनमानी का चौकाने वाला मामला सामने आया है। पता चला है कि तहसील क्षेत्र के शिवपुर सेमरा में बंजर व तालाब की भूमि पर पुलिस संरक्षण में दबंग निरंतर कब्जा कर रहे हैं इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ग्रामीणों के विरोध करने पर दबंग जान से मारने के लिए उन्हें फावड़ा लेकर दौड़ा रहे हैं, सभी ने किसी तरह घर में घुसकर अपनी जान बचायी।
यह भी पढ़ें 👉 घर की सुख समृद्धि और साल भर बरकत के लिए किस तरह मनाएं रक्षाबंधन का पर्व जानिए टिप्स
यह भी पढ़ें : टैबलेट पाकर चहक उठीं शिवांशु सुशील पीजी कॉलेज, सुहापारा की छात्राएं
जनपद बहराइच के नानपारा तहसील अंतर्गत शिवपुर सेमरा गांव निवासी प्रमोद कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद, अरविन्द्र कुमार पुत्र प्रमोद कुमार, मस्तराम पुत्र युगनाथ, यादवानन्द पुत्र राजेन्द्र प्रसाद और चन्द्रप्रकाश पुत्र राजिन्द्र कुमार ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि वह सभी ग्राम शिवपुर सेमरा नानपारा के पुश्तैनी निवासी है। ग्रामीणों ने पत्र में कहा है कि उनके ग्राम में स्थित गाटा सं० 341 बंजर खाते का व 342 जलपान / पानी के खाते की भूमि है। लेकिन इस सार्वजनिक जमीन को विपक्षीगण देव नरायन सिंह व करन सिंह पुत्रगणबच्चा सिंह ग्राम प्रधान व हल्का लेखपाल से खरीदने की बात कहकर ग्राम प्रधान व हल्का लेखपाल की साजिश से उसपर अवैधानिक रूप सेकब्जा करना चाहते हैं।
ग्रामीणों ने पत्र में बताया है कि उन सभी ने इस मामले में विपक्षी के व सरकार उप्र व गांव सभा के विरूद्ध 05 अगस्त 2024 को दीवानी न्यायालय मे प्रार्थना पत्र दिया, जिसकी जानकारी होने पर विपक्षीगण देव नरायन व करन सिंह ने अपने अन्य सहयोगियो की मदद से पुलिस की साज से उस सार्वजनिक जमीन पर निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया। इसकी जानकारी होने पर जब राजस्व विभाग मे दिन भर दौड धूप कर शिकायत कर अवैध निर्माण को व ग्राम सभा की सम्पत्ति पर कब्जे कोनही रोका गया और तब ग्रामीणों ने मौके पर खुद जाकर हो रहे निमार्ण कार्य रुकवाने का प्रयास किया।
ग्रामीणों का कहना है कि इसी बात पर विपक्षी हमलावर हो गए और जान से मारने की धमकी देते हुए बेल्चा, फावड़ा व राड लेकर सभी को मारने के लिए दौड़ा लिया जिसपर अवैध निमार्ण कार्य का विरोध कर रहे ग्रामीणों ने भाग कर जान बचायी।
यहां देखें रात में अवैध कब्जे की वायरल Video 👇
पीड़ित ग्रामीणों ने अधिकारियों को पत्र देते हुए कहा है कि विपक्षी लगातार जान से मार डालने की धमकी दे रहे हैं, जिससे सभी अत्यन्त भयभीत है। ग्रामीणों ने न्यायालय पर लम्बित वाद के वाद पत्र की सत्यापित फोटो कापी देते हुए ग्राम सभा की सम्पत्ति पर हो रहे कब्जा को रोकवाने के साथ जानमाल की सुरक्षा करने की गुहार लगायी है।
यह भी पढ़ें 👉 घर की सुख समृद्धि और साल भर बरकत के लिए किस तरह मनाएं रक्षाबंधन का पर्व जानिए टिप्स
यह भी पढ़ें : टैबलेट पाकर चहक उठीं शिवांशु सुशील पीजी कॉलेज, सुहापारा की छात्राएं