- CBSE बोर्ड परीक्षा में चमका बहराइच का अनमोल, 96 प्रतिशत अंक हासिल कर सपनों को लगाया पंख
- बहराइच के गुरू कृपा डिवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल का होनहार छात्र है अनमोल
हरीश रस्तोगी : बहराइच। गुदड़ी में ही लाल छिपे रहते हैं, मिट्टी से ही सोना उपजाया जाता है, यह सिर्फ कहावत नहीं है बल्कि इस कहावत को चरितार्थ किया है, बहराइच निवासी होनहार छात्र अनमोल गुप्ता ने, अनमोल ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) की हाई स्कूल की परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक हासिल कर न सिर्फ अपने सपनों को पंख लगाए बल्कि स्कूल में भी टॉप किया। परीक्षाफल घोषित होने के बाद से अनमोल को बधाईयों का ताँता लगा हुआ है। अनमोल भी अपनी सफलता से काफी प्रसन्न है, उसका कहना है कि निर्धारित लक्ष्य की ओर बेहतर कदम बढे हैं अब लक्ष्य पूर्ति में और भी आसानी हो सकेगी।
यह भी पढ़ें : बहराइच में कटान निरोधक कार्य में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार, मानकों की हो रही अनदेखी, टूटे घटिया पिलर का किया जा रहा इस्तेमाल…देखें Video
आपको बताते चलें कि एक दिन पूर्व केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) की ओर से परीक्षा परिणाम की घोषणा की गयी थी। इस बार घोषित हुए परीक्षा परिणाम में छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है। जिले में स्थित गुरु कृपा डिवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन और भी बेहतर रहा है।
बहराइच शहर के मोहल्ला फ्रीगंज डिगिहा निवासी अनमोल गुप्ता भी इस बार गुरु कृपा डिवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल का हाई स्कूल का छात्र था। अनमोल ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ स्कूल टॉप किया बल्कि 96 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने सपनों की ओर भी कदम बढ़ा दिए। अनमोल की सफलता से स्कूल में तो हर्ष का माहौल है ही उसके घर में भी लोग काफी प्रसन्नचित्त है। हाई स्कूल की परीक्षा में टॉपर होने के चलते अनमोल को बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है। लोगों ने फूल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर अनमोल की इस सफलता पर हर्ष जताया।
गौरतलब हो कि अनमोल के पिता मनमोहन गुप्ता दूरसंचार विभाग के सेवानिवृत कर्मचारी हैं वहीं मां सोनी गुप्ता गृहणी है। अनमोल का कहना है कि माता-पिता के आशीर्वाद और गुरुजनों की कृपा से उसे सफलता हासिल हुई है। अनमोल ने कहा कि उसका लक्ष्य निर्धारित है, कोशिश है कि इंटरमीडिएट में इससे भी बेहतर प्रदर्शन कर वह अपने लक्ष्य की ओर तेजी से कदम बढ़ा सके।