Opposition to fencing work in Katarniya Ghat : उवेश रहमान : बिछिया : बहराइच। कतर्नियाघाट रेंज के नवसृजित राजस्व गांव नई बस्ती टेढ़ीहा ग्राम पंचायत चहलवा में आज गुरुवार को महिलाओं ने वन विभाग के फेंसिंग कार्य का विरोध कर वन विभाग के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है। नारेबाजी कर विरोध करते हुए महिलाओं ने वन विभाग पर मनमानी करने का भी आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें : पुलिस स्टेशन में दीवान संग बैठकर पी शराब, फिर काटा बवाल
आपको बताते चलें कि बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग अंतर्गत जंगल से सटे गांवों के किनारे वन विभाग द्वारा फेंसिंग लगाने का कार्य चल रहा है। थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत कतर्नियाघाट रेंज के नवसृजित राजस्व गांव नई बस्ती टेढ़ीहा ग्राम पंचायत चहलवा में आज महिलाओं ने फेंसिंग कार्य का विरोध कर वन विभाग के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है।
गांव की महिलाओं का कहना है वन विभाग मनमानी कर रहा है, वह अपने जंगल के दायरे को छोड़कर गांव की जमीन पर फेंसिंग कर रहा है। गांव से दूसरे गांव को जोड़ने वाली भूमि विकास कार्य मनरेगा से बने नए रास्ते को वन कर्मी बंद कर रहे है साथ ही गांव के अंदर फेंसिंग किया जा रहा है।
इस मामले में गुरुवार सुबह गांव की महिलाएं व अन्य लोग एकत्रित हुए, सभी ने एक स्वर में कहा कि अगर इस तरह से मनमानी पूर्ण फेंसिंग कार्य किया जाएगा तो गांव के सभी रास्ते बंद हो जाएंगे, आवागमन ठप हो जाएगा न तो खेत जाने का रास्ता होगा न ही आस-पड़ोस के गांव को ग्रामीण पहुंच सकेंगे।
गुरुवार सुबह एकत्रित गांव की सैकड़ों महिलाओं ने समस्या के विरोध में प्रदर्शन कर वन विभाग के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है। सुचारू तरीके से फेंसिंग कार्य न होने पर वृहद आंदोलन की भी चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें : पुलिस स्टेशन में दीवान संग बैठकर पी शराब, फिर काटा बवाल