- बहराइच : पुरानी पेंशन हमारा कर्म सिद्ध अधिकार है : विद्या विलास पाठक
- अटेवा द्वारा 26 सितंबर को आयोजित आक्रोश रैली का समर्थन करते हुए उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने कार्यक्रम की रुपरेखा का भी किया ऐलान
बहराइच। पुरानी पेंशन बहाली के लिए अटेवा द्वारा 26 सितंबर को किये जा रहे आक्रोश रैली का समर्थन उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने भी किया है। जूनियर शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष एवं शिक्षक शिक्षा मित्र, अनुदेशक, कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के जिला संयोजक विद्या विलास पाठक ने बताया की सरकार द्वारा जो यूपीएस का झुनझुना कर्मचारी , शिक्षकों को थमाया गया है वह हमें स्वीकार नहीं है हमें पुरानी पेंशन स्कीम ही चाहिए इसमें किसी प्रकार का शंका नहीं है। इसके साथ ही आयोजित कार्यक्रमों की रुपरेखा का भी ऐलान किया।
यह भी पढ़ें : यूपी के जिलों में भेड़िए की दहशत के बाद अब राजधानी लखनऊ में तेंदुआ की दहशत
कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के जिला संयोजक विद्या विलास पाठक ने अपने चिर परिचित अंदाज में कहा कि पुरानी पेंशन हमारा कर्म सिद्ध अधिकार है। इसके लिए मोर्चे के एक घटक अटेवा द्वारा 26 सितंबर को आक्रोश रैली का आयोजन किया गया है जो बहराइच के गेंद घर पार्क अर्थात बीएसए कार्यालय से चलकर धरना स्थल तक जाएगा और वहां पर ज्ञापन के साथ यह कार्यक्रम समाप्त होगा।
श्री पाठक ने कहा सभी शिक्षक कर्मचारी इस रैली में सम्मिलित हो। यह किसी एक व्यक्ति या संगठन की लड़ाई नहीं है यह हमारे बुढ़ापे के सहारा पुरानी पेंशन की लड़ाई है और हम सभी इसको मिलकर लड़ेंगे एकता निश्चित रूप से हमें यह उपलब्धियां दिलाएगा और हम पुरानी पेंशन लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि न तो हम एनपीएस लेंगे न हम यूपीएस लेंगे हम केवल ओपीएस ही लेंगे। उन्होंने जनपद के सभी इकाइयों को निर्देशित किया है की सभी अपने सभी सदस्यों के साथ इस रैली को सफल बनाने में जुट जाएं तथा मीडिया, सोशल मीडिया का उपयोग कर इसे पूर्ण रूप से सफल बनाएं।
श्री पाठक ने कहा कि हमारी एकता चट्टानी एकता है हम अपने समस्याओं के लिए संघर्ष से पीछे नहीं हटेंगे और पुरानी पेंशन लेकर रहेंगे। पुरानी पेंशन हमारा कर्म सिद्ध अधिकार है।
यह भी पढ़ें : यूपी के जिलों में भेड़िए की दहशत के बाद अब राजधानी लखनऊ में तेंदुआ की दहशत