UPKeBol : बहराइच। बहराइच जिले के अधिकारियों को शायद नजर लग गई है, पहले डायट के प्राचार्य का प्रशिक्षु शिक्षिकाओं के साथ मटकने का वीडियो वायरल हुआ और अब बहराइच के CDO और DIOS में तू तू-मै मै का मामला सामने आया है। कलेक्ट्रेट में अपनी गाड़ी में बैठी सीडीओ (CDO) की शनिवार सुबह जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) से तीखी बहस हो गई। इस बीच किसी ने सीडीओ और डीआईओएस के बीच बहसबाजी का वीडियो बना लिया यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें : पुलिस की जीप से कुचलकर पीआरडी जवान की दर्दनाक मौत
कलेक्ट्रेट परिसर में शनिवार को मिशन शक्ति फेस फोर अभियान के कार्यक्रम शुभारम्भ का का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जिलाधिकारी मोनिका रानी क्षेत्र के निकल गईं। डी एम के जाने के बाद कलेक्ट्रेट से मुख्य विकास अधिकारी (CDO) राम्या आर बाहर निकल कर अपनी कार में बैठ गई। इसी दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) नरेंद्र देव तिवारी सीडीओ की गाड़ी के पास पहुंच गए।
- CDO गाड़ी में बैठे-बैठे DIOS से बोली सुबह 9:30 बजे से कर रही हूं इंतजार
डीआईओएस से सीडीओ ने कोई विभागीय फाइल न देने की बात कही। इस पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने सीडीओ से कहा कि जांच कमेटी बनी है। कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद ही लेकर आपके पास आयेंगे। इसी दौरान सीडीओ से बातचीत के दौरान डीआईओएस के मुंह से निकल गया कि आप ऑफिस में मिलती नहीं हैं।
इसी मामले को लेकर बहसबाजी शुरू हो गई। सीडीओ ने डीआईओएस से कहा कि मै 9:30 बजे से ऑफिस में आपका इंतजार कर रही हूं। लगभग 8 मिनट तक बहस बाजी का सिलसिला चला। इसी दौरान किसी ने बहस बाजी का वीडियो बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
तू तू -मै मै के बीच सीडीओ और डीआईओएस में एनआरएलएम के जिला समन्वयक रामेंद्र कुशवाहा ने बीच बराव करवाने की कोशिश की तो डीआईओएस जिला समन्वयक कुशवाहा पर भड़क उठे।
हालांकि इसके बाद मामला शांत हो गया और दोनों अधिकारियों ने अपनी राह ली। सीडीओ और डीआईओएस के बीच बहस जब चल रही थी तो काफी अधिकारी मौके पर जमा थे।
यह भी पढ़ें : पुलिस की जीप से कुचलकर पीआरडी जवान की दर्दनाक मौत