- बहराइच: हेल्थ चेकअप के बाद ट्रांस गेरुआ के जंगल मे छोड़ी गई मादा तेंदुआ
- धर्मापुर में कई दिनों तक मादा तेंदुआ ने मचाया था उत्पात
Bahraich: Female leopard released in Trans Gerua forest after health checkup : उवेश रहमान : बिछिया : बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के धर्मापुर रेंज में एक दिन पूर्व पिंजरे में कैद हुई उत्पाती मादा तेंदुआ को स्वास्थ्य चेकअप के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के ट्रांस गेरुआ क्षेत्र में छोड़ दिया गया है। इस मादा तेंदुआ ने न सिर्फ एक बालिका को निवाला बना लिया था, बल्कि कई लोगों को घायल भी किया था।
यह भी पढ़ें : पिता ने डांटा तो युवक ने गिरिजापुरी बैराज में लगा दी छलांग, पुलिस ने मछुआरों की मदद से बचाई युवक की जान
आपको बताते चलें कि कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के धर्मापुर रेंज अंतर्गत धर्मापुर गाँव मे बीती रात वन विभाग द्वारा गांव के निकट लगाए गए पिंजरे में एक मादा तेंदुआ कैद हुई थी। यह मादा तेंदुआ कई दिनों से धर्मापुर गांव के निकट उत्पात मचा रही थी। तेंदुआ को पकड़ने के लिए वन विभाग के साथ डब्लूटीआई के विशेषज्ञ भी जुटे हुए थे। इसके लिए थर्मो सेंसर कैमरे लगाए गए थे साथ ही गांव के निकट पिंजरे भी लगाकर तेंदुए के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही थी। तभी सोमवार रात शिकार की तलाश में निकली मादा तेंदुआ पिंजरे में कैद हो गई थी।
तेन्दुए के पिंजरे में कैद होने के बाद प्रभागीय वनाधिकारी बी. शिवशंकर की उपस्थिति में कतर्नियाघाट पशु चिकित्सक डॉक्टर दीपक द्वारा मादा तेंदुए का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें वह पूरी तरह स्वस्थ्य पाई गयी। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद उसे ट्रांस गेरुआ के जंगलों में छोड़ दिया गया।
इस दौरान कतर्नियाघाट वनक्षेत्राधिकारी रामकुमार, धर्मापुर वनक्षेत्राधिकारी मोबीन आरिफ, वन दारोगा मयंक पांडेय, वन दारोगा राधेश्याम, वन रक्षक अब्दुल सलाम आदि मौजूद रहे।