- बहराइच : सुजौली के सम्पतपुरवा गांव में एक ग्रामीण के घर चहलकदमी करते पहुंच गया मगरमच्छ, मचा हड़कंप
- वन कर्मियों ने मगरमच्छ को पकड़ कर जंगल से सटे नाले में सुरक्षित छोड़ा
Bahraich: A crocodile reached a villager’s house while strolling in Sampatpurwa village of Sujauli, created a stir : उवेश रहमान : बिछिया : बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में तालाब से शिकार की तलाश में निकला एक मगरमच्छ चहलकदमी करते हुए सुजौली के सम्पतपुरवा गांव में एक ग्रामीण के घर पहुंच गया। मगरमच्छ को गांव में देख हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने मगरमच्छ को पकड़ कर जंगल से सटे नाले में सुरक्षित छोड़ दिया, मगरमच्छ के पकड़े जाने के बाद गांव के लोगों की परेशानी और बेचैनी कुछ कम हुई।
यह भी पढ़ें : व्यापारी सम्मेलन में भाजपा प्रत्याशी युवा व्यापारी डाक्टर आनंद गोंड को जीत दिलाने का आह्वान
आपको बताते चलें कि सुजौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जंगल गुलरिहा के गांव सम्पतपुरवा में बीती रात तालाब ने निकलकर आए मगरमच्छ को देख लोगो में हड़कंप मच गया। गांव के निवासी ग्रामीण परशुराम निषाद ने बताया कि रात 9 बजे के तकरीबन गांव निवासी शंभु के घर के पास एक मगरमच्छ चहलकदमी करते पहुंच गया।
गांव में जब लोगो की नजर मगरमच्छ पर पड़ी तो लोग दहशत में आ गए, हड़कंप मच गया।लोगो ने गांव में मगरमच्छ आने की सूचना तत्काल ग्राम प्रधानपति शिवकुमार को दी। शिवकुमार ने भी पूरे मामले से तत्काल वन विभाग को अवगत कराया।