UPKeBol : Ayushman card scam : अयोध्या। आयुष्मान कार्ड पखवाड़ा शुरू हुआ नही कि जनपद के सोहावल क्षेत्र की एक कार्ड धारक महिला के आयुष्मान कार्ड से बिना इलाज कराए ही पांच लाख की धनराशि निकल गई। यह धनराशि एक दो नहीं बल्कि पांच लाख बताई जा रही है। इतना ही नहीं पीड़िता ब्रेन ट्यूमर के इलाज के लिए गई थी और धनराशि कैंसर इलाज के नाम पर निकली गई है। पैसे किस स्वास्थ्य इकाई के खाते में चले गए यह भी अभी पहेली बना हुआ है। वहीं एसडीएम ने इसे गंभीर प्रकरण मानते हुए स्वास्थ्य विभाग को जांच कर कार्यवाही का आदेश दिया है।
यह भी पढ़ें : विशेष समुदाय की महिलाओं ने मंदिर परिसर में अदा की नमाज
आयुष्मान कार्ड अभियान पर सरकार संजीदा है प्रतिदिन सैकड़ो लोगों के कार्ड बनाए जा रहे हैं। आयुष्मान कार्ड घोटाले से जुड़े इस मामले को लेकर किसी बड़े काकस से भी जोड़ कर देखा जा रहा है। मामला तब खुला जब पीड़ित महिला इलाज के लिए लखनऊ के एक बड़े अस्पताल में गई।
अयोध्या निवासी महिला गई थी ब्रेन ट्यूमर का इलाज कराने लखनऊ, उसके आयुष्मान कार्ड से कैंसर के इलाज के नाम पर निकल गए 5 लाख
आयुष्मान कार्ड धारक महिला फहमीदा बानो के पति मोहम्मद अजीम निवासी गांव बरिया टोला रौनाही ने समाधान दिवस में एक शिकायती पत्र दिया। शिकायत में बताया गया कार्ड धारक महिला के सिर में ट्यूमर है। पीड़ित अपने कार्ड संख्या पीएओ जेपी यूएसएनाई उत्तर प्रदेश – वाईओबी 1990 लेकर इलाज कराने लखनऊ के लोहिया अस्पताल पहुंचीं।
वहां बताया गया कार्ड से पहले ही कैंसर का इलाज हो चुका है और सारा धन निकल चुका है। जबकि पीड़ित ने कभी कैंसर का इलाज कराया ही नहीं। मजबूरन बिना इलाज कराये कार्ड धारक को बैरंग घर लौटना पड़ा। लखनऊ में शिकायत का प्रयास किया गया तो बताया गया आपके जिले में ही शिकायत दर्ज हो सकती है। यहां लौट कर पीड़ित ने तहसील प्रशासन से शिकायत की है। पीड़ित ने जांच और कार्यवाही की मांग की है।
यह भी पढ़ें : विशेष समुदाय की महिलाओं ने मंदिर परिसर में अदा की नमाज