UPKeBol : अयोध्या। दीपोत्सव पर्व से पहले ही अयोध्या को जगमग करने की तैयारी है। इसके लिए प्रभु राम की नगरी अयोध्या में शुक्रवार को डेकोरेटिव पोल योजना का शुभारंभ हुआ। अलग अंदाज में बनाए गए यह बिजली के पोल प्रभु राम की नगरी अयोध्या आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को रामायण कालीन नगरी होने का एहसास कर आएंगे। योजना के शुभारंभ के साथ ही इसकी कवायत शुरू कर दी गई है दीपोत्सव के पहले परियोजना के काम को संपन्न किया जाना है।
यह भी पढ़ें : नर्सिंग होम का कमरा बंद कर स्टाफ नर्स ने लगा ली फांसी, हड़कंप
![दीपोत्सव पर्व के पहले फैंसी लाइट से जगमगाएंगी अयोध्या की गलियां और चौराहे ayodhyas-streets-and-intersections-will-be-illuminated-with-fancy-lights-before-the-festival-of-deepotsav](https://upkebol.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231027-WA0014-208x300.jpg)
अयोध्या वासियों को योगी सरकार ने दीपोत्सव से पहले बड़ी भावनात्मक खुशी प्रदान की है। प्रभु श्री राम लला की नगरी अयोध्या में डेकोरेटिव पोल योजना प्रभावी कर दी गयी है। योजना के तहत अयोध्या की गलियों व चौराहों को फैंसी लाइट से जगमगाया जाएगा। साथ ही योजना के तहत नगर की गलियों और सड़कों के किनारे लगने वाले पोल पर बल्ब लगे के स्थान पर तीर और कमान की आकृति बनी होगी, जो प्रभु राम से सानिध्यता प्रदान करेगी।
प्रदेश सरकार की ओर से अयोध्या नगर को दिए गए डेकोरेटिव पोल योजना का शुभारम्भ शुक्रवार को अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी तथा नगर आयुक्त विशाल सिंह ने फीता काट कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। डेकोरेटिव पोल योजना का शुभारम्भ कार्यक्रम का आयोजन तुलसी उद्यान नया घाट पर किया गया।
डेकोरेटिव पोल योजना के शुभारम्भ अवसर पर नगर आयुक्त विशाल सिंह ने फैंसी लाइट और डेकोरेटिव पोल के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि बिजली के जो पोल अभी स्थापित हैं उन सभी पोलों को हटाकर अंडरग्राउंड केबल की व्यवस्था पहले ही दुरुस्त कर दी गई है। अब व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से अयोध्या में फैंसी लाइट त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत लगाने की कवायद शुरू कर दी गई है।
नगर आयुक्त ने बताया कि डेकोरेटिव पोल योजना के द्वारा अयोध्या नगर के सभी 12 वार्डों में 3652 डेकोरेटिव बिजली के खंभे स्थापित किए जाएंगे। इस परियोजना पर लगभग 73 करोड़ खर्चा होगा। नगर आयुक्त ने बताया कि इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य अयोध्या के मठ मंदिरों के साथ बिजली व्यवस्था के माध्यम से भी अयोध्या नगर की पौराणिकता और पुरातनता को सहेजना है।
इन लाइटों को ऐसे स्थान पर लगाया जाएगा जहां पर नगर निगम की मशीन जाकर लाइट में तकनीकी खराबी आने पर उसे आसानी से ठीक कर सके। यह लाइटें चौड़ी गलियों और चौराहों पर लगायी जाएंगी। धनुष-बाण, डमरू, और गदा का आकर होने के चलते लाइटें काफ़ी काफी आकर्षक नजर आएंगी।
प्रकाश के साथ मिलेगी वाई-फाई की भी सुविधा
शुभारंभ के अवसर पर नगर आयुक्त ने बताया कि डेकोरेटिव पोल योजना के तहत लगने वाली लाइटों से प्रकाश तो भरपूर मिलेगा ही इसके साथ ही इसकी विशेषता यह भी है कि इसमें वाई-फाई की भी सुविधा मौजूद रहेगी। अयोध्या आने वाले श्रद्धालु और पर्यटकों को नेटवर्क की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। दूसरी बात यह की इससे बिजली की खपत कम होगी। इसे कंट्रोल रूम से समय पर आन और ऑफ करने की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी।
यह भी पढ़ें : नर्सिंग होम का कमरा बंद कर स्टाफ नर्स ने लगा ली फांसी, हड़कंप