अयोध्या। अयोध्या में तैयार हो रहे भव्य राममंदिर में प्रवेश करते ही श्रद्धालुओं को सबसे पहले गरुड़, हनुमानजी के अलावा गज और सिंह के दर्शन होंगे। मंदिर के खंभों व दीवारों पर बने गणेशजी, शंकरजी के साथ अन्य देवी-देवताओं के भी दर्शन का सौभाग्य मिलेगा। मंदिर के द्वारा और परकोटे में इन सभी प्रतिमाओं को स्थापित करने का कार्य तेजी से चल रहा है।
यह भी पढ़ें : इनामी गैंगस्टर विनोद उपाध्याय एसटीएफ के एनकाउंटर में सुल्तानपुर में ढेर
परिवार के साथ दो दिवसीय दौरे पर रामनगरी अयोध्या पहुंचे लार्सन ऐंड टुब्रो (एलएंडटी) के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यम ने रामलला का दर्शन-पूजन कर मंदिर का निर्माण कार्य देखा। उन्होंने निर्माण कार्य में लगे इंजीनियरों के साथ बैठक कर निर्माण से संबंधित जानकारी भी ली।
- भव्य राम मंदिर निर्माण कार्य करवा रहे लार्सन ऐंड टुब्रो कंपनी (एलएंडटी) के चेयरमैन ने किया राम मंदिर का दौरा
लार्सन ऐंड टुब्रो (एलएंडटी) के चेयरमैन ने इस दौरान ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा से मुलाकात कर प्राण-प्रतिष्ठा के बावत जानकारी ली। साथ ही रामसेवकपुरम में तैयार हो रहे मंदिर के दरवाजों का भी अवलोकन किया। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि राम मंदिर में परकोटे के मुख्य द्वार में प्रवेश करने पर सबसे पहले गज और थोड़ा आगे बढ़ने पर सिंह के दर्शन होंगे। इसके साथ ही मंदिर के दक्षिण दिशा में गरुण व उत्तर दिशा में हनुमानजी के दर्शन कर भक्त धन्य होंगे।
आपको बता दें कि राम मंदिर का निर्माण कार्य लार्सन एंड टूब्रो कंपनी कर रही है। निरीक्षण के बाद चेयरमैन ने निर्माण कार्य में लगे अभियंताओं को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए कहा कि प्राण प्रतिष्ठा से पहले निर्धारित सभी कार्य पूरे हो जाने चाहिए, जिससे किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो।
यह भी पढ़ें : इनामी गैंगस्टर विनोद उपाध्याय एसटीएफ के एनकाउंटर में सुल्तानपुर में ढेर