- बहराइच में जिला अस्पताल के सामने धक्का पलेट हो गई एम्बुलेंस और पुलिस जीप
- नेपाल का सीमावर्ती जिला होने के बावजूद स्वास्थ्य और सुरक्षा सेवाएं है बदहाल, आम आदमी पीट रहा माथा
Ambulance and police jeep collided in front of district hospital in Bahraich : हरीश रस्तोगी : बहराइच। स्वास्थ्य और सुरक्षा यूपी सरकार के प्रमुख स्तंभ है, लेकिन जब दोनों बदहाल हो तो फिर आम जनता का क्या हाल होगा इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। कुछ यही तस्वीर शुक्रवार को देखने को मिली यूपी के बहराइच जिले में जिला अस्पताल के ठीक सामने, यहां न सिर्फ स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस धक्का पलेट हो गई बल्कि पूरे जिले की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाले पुलिस महकमे की जीप को भी लोग सड़क पर धक्का लगाते दिखे। यह तस्वीरें देखकर आम जनता ने माथा पीट लिया।
यह भी पढ़ें : बहराइच में एमए शिक्षाशास्त्र के सभी परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण
आपको बताते चलें कि शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित जिला अस्पताल के सामने स्वास्थ्य महकमे की एंबुलेंस और कुछ ही देर बाद में कोतवाली देहात की पुलिस जीप खराब हो गई। बहराइच जनपद नेपाल सीमा से सटा जिला है, सीमावर्ती जनपद होने के चलते जिले की स्वास्थ्य और सुरक्षा व्यवस्था काफी अहम है, इसके बावजूद जिम्मेदार लापरवाही बरत रहे हैं। एंबुलेंस और पुलिस जीप खराब होने के बाद लोग उसे धक्का लगाते दिखे। इसका वीडियो और फोटो भी जमकर वायरल हो रहा है।
मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय के सामने देर रात को 108 सेवा की एंबुलेंस क्लच खराब होने से स्टार्ट नहीं हो रही थी। जिस पर एंबुलेंस कर्मियों के साथ स्थानीय लोग धक्का लगाकर उसे स्टार्ट करते दिखे।
कुछ ही देर में उसी स्थान पर कोतवाली देहात की पुलिस जीप भी खराब हो गई। जिस पर सड़क पर पुलिस के साथ अन्य लोग धक्का लगाकर उसे स्टार्ट करने का प्रयास करते दिखे। लेकिन संयोग यह रहा कि लोगों के काफी मेहनत के बावजूद दोनों वाहन स्टार्ट नहीं हो सके।
ऐसे में आसपास मौजूद लोगों ने दरियादिली दिखाते हुए दोनों वाहन को मिस्त्री के यहां पहुंचाया। इसका वीडियो और फोटो भी लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब लोग स्वास्थ्य और सुरक्षा महकमे की व्यवस्था को लेकर जिम्मेदारों पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए है।
यह भी पढ़ें : बहराइच में एमए शिक्षाशास्त्र के सभी परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण