Agriculture Minister Surya Pratap Shahi will visit Katarniaghat Sanctuary today : उवेश रहमान : बहराइच। उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग के मंत्री सूर्य प्रताप शाही का आज 21 दिसम्बर को बहराइच आ रहे है। कृषि मंत्री दोपहर में 01ः00 वन्य जीव विहार कतर्नियाघाट पहुंच कर अतिथि गृह में विश्राम करेंगे और अपनी सुविधानुसार स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे तथा रात में कतर्नियाघाट में ही रुकेंगे।
यह भी पढ़ें : रेडीमेड कपड़ा कारोबारी का रास्ते से हुआ अपहरण, पता लगाने में हांफ रही पुलिस
प्रभारी अधिकारी वी.आई.पी./नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री श्री शाही कतर्नियाघाट में रात्रि विश्राम करने के बाद 22 दिसम्बर 2023 को पूर्वान्ह 11ः30 बजे कृषि विज्ञान केन्द्र, नानपारा पहुंचकर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा वित्त पोषित प्रशासनिक भवन तथा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत स्वीकृत मुर्गीपालन इकाई, बाउण्ड्रीवाल एवं सोलर पैनल का लोकार्पण तथा पालीहाउस, नेट हाउस व तालाब के शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
इसके पश्चात कृषिमंत्री नानपारा में ही अपरान्ह 12ः30 बजे से विकसित भारत संकल्प यात्रा से सम्बन्धित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद कृषि मंत्री श्री शाही अपरान्ह 02ः00 बजे इन्दिरा गॉधी स्टेडियम पहुंचकर जिला स्तरीय सांसद खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल होंगे।
श्री शाही अपरान्ह 04ः00 बजे कैसरगंज में विकसित भारत संकल्प यात्रा से सम्बन्धित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सायं 05ः00 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।
यह भी पढ़ें : रेडीमेड कपड़ा कारोबारी का रास्ते से हुआ अपहरण, पता लगाने में हांफ रही पुलिस