- यूपी के जिलों में भेड़िए के उत्पात के बाद अब राजधानी लखनऊ में तेंदुआ की दहशत
- लखनऊ के रहीमाबाद थाना अंतर्गत मनकौटी गांव के जंगल में शुक्रवार सुबह दिखाई दिया तेंदुआ ग्रामीणों में हड़कम्प
लखनऊ। यूपी के जिलों में भेड़िए की दहशत के बाद अब राजधानी लखनऊ में तेंदुआ की आमद दर्ज हो गयी है। शुक्रवार सुबह लखनऊ के रहीमाबाद थाना अंतर्गत मनकौटी गांव के जंगल में तेंदुआ दिखाई दिया, इसके बाद ग्रामीणों में हड़कम्प है। लोग अपनी सुरक्षा को लेकर सशंकित हैं।
यह भी पढ़ें : रिवाल्वर से अचानक चली गोली डॉक्टर के सीने में जा धंसी, मौत
आपको बताते चले कि यूपी के बहराइच सुल्तानपुर, गोंडा समेत कई जिलों में बीते डेढ़ माह से भेड़िए का आतंक है। बहराइच जिले में तो भेड़िए ने बच्चों समेत 10 लोगों को निवाला बनाया है। भेड़िए की आतंक से अभी यूपी में लोग सम्हल नहीं पाए हैं तभी यूपी की राजधानी लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र में स्थित मनकौटी गांव के जंगल में शुक्रवार सुबह मवेशियों के लिए घास लाने गए लोगों को तेंदुआ दिखायी पड़ा। अब राजधानी क्षेत्र में तेंदुए की आहट से ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया है।
यूपी की राजधानी लखनऊ से सटे जंगल में तेंदुआ की चहलकदमी का वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र के लोग अपनी सुरक्षा को लेकर सशंकित हैं वहीं, अवध वन प्रभाग क्षेत्र में तेंदुआ की दस्तक के बाद वन प्रभाग के अधिकारी भी सकते में हैं। अधिकारियो ने क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन भी शुरु कर दिया है।
रहीमाबाद के मनकौटी गांव के लोगों ने बताया कि शुक्रवार सुबह बाग में नित्यक्रिया करने गए किशोर और भविष्य के लिए घास लाने गए एक ग्रामीण ने तेंदुआ को कुछ दूरी पर घूमता देखा इसके बाद किशोर ने मोबाइल से वीडियो बना लिया।
इस मामले में रेंजर आलोक तिवारी ने बताया कि वीडियो के आधार पर यह फिशिंग कैट यानी बड़ी प्रजाति की जंगली बिल्ली लग रही है। सर्च ऑपरेशन लगातार चल रहा है लेकिन अभी तक वीडियो की पुष्टि नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि पगचिन्ह को सर्च किया जा रहा है। पगचिन्हों के आधार पर ही स्पष्ट होगा कि बाग में घूम रहा वन्यजीव तेंदुआ है या कोई अन्य जानवर है। रेंजर ने बताया कि फिलहाल एहतियात के तौर पर ग्रामीणों को सर्तक रहने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : रिवाल्वर से अचानक चली गोली डॉक्टर के सीने में जा धंसी, मौत