- रांग साइड से आ रहीं स्कूटी सवार महिला ने बाइक में मारी ठोकर फिर उलटे युवक की चप्पलों से कर दी पिटाई… देखें Video
A woman riding a scooty coming from the wrong side hit the bike and then beat the young man with slippers… watch video : लखनऊ। रांग साइड से आ रहीं स्कूटी सवार महिला ने पहले बाइक में टक़्कर मार दी फिर उलटे युवक की चप्पलों से पिटाई कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई लेकिन लोग तमाशबीन बने रहे, 40 मिनट तक युवती हंगामा करती रही। वीडियो में युवक को चप्पलों से पीट रही युवती एसएसबीआईजी कार्यालय में तैनात बताई जा रही है। पीड़ित युवक ने इस मामले में थाने पर तहरीर दी है।
यह भी पढ़ें : विकसित उत्तर प्रदेश के लिए विकसित अयोध्या जरूरी : सीएम योगी
युवती द्वारा युवक पर चप्पल बरसाते देख आसपास के लोग काफ़ी संख्या में एकत्रित हो गए। वीडियो में आप देख सकते हैं कि चारों तरफ भीड़ एकत्रित है लेकिन युवती लगातार युवक पर चप्पल बरसाते हुए हंगामा कर पिटाई कर रही है। मौजूद भीड़ के लोगों ने विरोध करना भी उचित नहीं समझा। प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक लगभग 40 मिनट तक हंगामा होता रहा।
यहाँ देखें वायरल Video 👇
युवक को पीटने वाली युवती IG SSB ऑफिस में तैनात बताई जा रही है। किसी तरह मौके पर मामला शांत हुआ इसके बाद पीड़ित युवक ने विभूतिखंड थाने में पहुँच कर तहरीर दी है। विभूति खंड थाने की पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद उसी के अनुरूप कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें : विकसित उत्तर प्रदेश के लिए विकसित अयोध्या जरूरी : सीएम योगी