- कतर्निया घाट जंगल में स्क्वायड टीम के सामने आया विशालकाय अजगर… देखें Video
- आधे घंटे तक बिछिया गिरजापुरी मार्ग पर थमा रहा आवागमन
हरीश रस्तोगी : बहराइच। लोकसभा चुनाव की ड्यूटी के तहत कतर्निया घाट जंगल में सुरक्षा की कमान संभाल रहे, स्क्वायड दस्ते की गाड़ी के सामने रात में अचानक विशालकाय अजगर आ गया। इसके चलते आधे घंटे तक बिछिया-गिरजापुरी मार्ग पर आवागमन थमा रहा। अजगर के जंगल में सुरक्षित जाने के बाद मार्ग पर आवागमन शुरू हो सका।
यह भी पढ़ें : भाजपा की सरकार आई तो सुरक्षा में तैनात हमारी पुलिस भी बनेगी अग्निवीर : अखिलेश यादव
कतर्निया घाट जंगल दुर्लभ वन्य जीवों का प्रवास स्थल है। 551 वर्ग किलोमीटर में फैले कतर्निया घाट सैंक्चुरी की सीमा नेपाल से भी लगती है। इस समय लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है ऐसे में कतर्निया घाट जंगल के रास्तों पर नजर रखने के लिए स्क्वायड टीमें तैनात की गई है। मंगलवार रात एक स्क्वायड टीम गिरिजापुरी बैराज से बिछिया बाजार की ओर निगरानी करते हुए आ रहा था तभी गिरजापुरी बिछिया मार्ग पर स्क्वायड टीम की गाड़ी के सामने एक विशाल काय अजगर आ गया।
गाड़ी के सामने सड़क पर विशाल अजगर को देखकर स्क्वाड टीम के लोग सिहर गए। काफी देर तक स्क्वायर दस्ते में मौजूद अधिकारी और पुलिसकर्मी अजगर के सड़क से हटने का इंतजार करते रहे, उधर सड़क के दूसरी तरफ भी लोग अजगर को देखकर रुक गए आवागमन थम गया।
यहां देखें Video 👇
लेकिन अजगर मौके से टस से मस नहीं हुआ। इस पर स्क्वायड दस्ते के कर्मियों ने गाड़ी से उतरकर अजगर की पूंछ को खींचा और टॉर्च जलाकर रोशनी की जिस पर अजगर धीरे-धीरे सड़क से उतरकर पगडंडी की ओर जंगल में चला गया। इसके बाद मार्ग पर आवागमन बहाल हो सका।
यह भी पढ़ें : भाजपा की सरकार आई तो सुरक्षा में तैनात हमारी पुलिस भी बनेगी अग्निवीर : अखिलेश यादव