- टस्कर हाथी देख पर्यटक हुए रोमांचित, 15 मिनट तक बिछिया-निशानगाड़ा सड़क मार्ग पर आवागमन रहा बाधित
Tourists were thrilled to see tusker elephant, traffic remained disrupted on Bichiya-Nishanagada road for 15 minutes : उवेश रहमान : बिछिया : बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में स्थित कतर्निया घाट जंगल में गुरुवार को टस्कर हाथी को देख जंगल घूमने आए पर्यटक रोमांचित हो उठे। टस्कर हाथी लगभग 15 मिनट तक बिछिया-निशानगाड़ा सड़क मार्ग पर खड़ा रहा इसके चलते मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा।
यह भी पढ़ें : कतर्नियाघाट के जंगल में भारी मात्रा में फेंका गया जॉबकार्ड, बैंक पासबुक और सरकारी अभिलेख
आपको बताते चलें कि कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग इन दिनों लगातार हाथियों की आबादी के निकट एवं सड़क मार्ग पर चहल कदमी देखी जा रही है। गुरुवार को दोपहर में एम्बुलेंस के पायलट शरीफ गाजी एवं ईएमटी मनमोहन वर्मा एक इमरजेंसी केस लेकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर जा रहे थे तभी उन्हें बिछिया-निशानगाड़ा के मध्य मोटेबाबा स्थान के पास सड़क मार्ग पर एक टस्कर हाथी खड़ा दिखाई दिया।
टस्कर हाथी को देख सभी लोग दहशत में आ गए, दोनो छोर से आवागमन लगभग 15 मिनट तक बाधित रहा। एम्बुलेंस पर सवार पायलट शरीफ गाजी ने टस्कर हाथी की तस्वीर अपने मोबाइल कैमरे में कैद की। और हाथी निकलने का इंतजार करते रहे। कुछ देर बाद हाथी जंगल मे चला गया तब जाकर आवागमन शुरू हुआ।
वनक्षेत्राधिकारी रामकुमार ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिगत लोगो को सतर्क किया जा रहा है, राहगीरों को मार्ग से सावधानी पूर्वक निकलने के निर्देश दिए गए है, साथ ही बिछिया वन बैरियर पर छोटे बड़े वाहन चालको को जागरूक भी किया जा रहा है। इसके अलावा वन विभाग की गश्ती टीमों को भी अलर्ट रहकर चौकसी के निर्देश दिए गए हैं। रेंजर ने कहा कि जंगल घूमने आने वालों को भी टस्कर हाथी से सावधान रहना होगा।