- जयंत चौधरी की सभा मे BJP नेता की जमकर धुनाई… देखें Video
- RLD नेताओ ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा, कमेंट बाजी करने से नाराज थे RLD नेता
BJP leader thrashed fiercely in Jayant Choudhary’s meeting… watch video : मेरठ। देश में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज है, पहले चरण के लिए परसों वोट डाले जाएंगे, इसके लिए चुनाव प्रचार भी थम गया है। लेकिन इस बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। इसी आरोप के चलते दलों के बीच खुन्नस भी पैदा हो रही है। यह खुन्नस मारपीट का कारण बन रही है। बुधवार को UP के मेरठ मे जयंत चौधरी की सभा मे BJP नेता की RLD नेताओ ने जमकर धुनाई कर दी। दौड़ा दौड़ा कर पीटा, सभी अनर्गल कमेंटबाजी करने से नाराज थे। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह मामले को शांत करवाया।
यह भी पढ़ें : अयोध्याधाम में भए प्रगट कृपाला दीनदयाला की पूरे दिन सुनाई पड़ती रही गूंज
पहले चरण के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार बुधवार को थम गया। मेरठ के मवाना मे RLD प्रत्याशी चंदन चौहान के समर्थन मे बुधवार को जयंत चौधरी सभा करने पहुंचे थे। लेकिन सभा स्थल के बाहर एक स्थानीय भाजपा नेता की ओर से आरएलडी के मामले में अनर्गल बयान बाजी की जा रही थी, बेसिर पैर के आरोप लगाए जा रहे थे।
स्थानीय भाजपा नेता की कमेंट बाजी से नाराज आरएलडी के नेताओं ने भाजपा नेता को पहले चेतावनी दी लेकिन फिर भी जब उसका कमेंट बाजी का दौरा नहीं थमा तो गुस्सा आरएलडी नेताओं ने स्थानीय भाजपा नेता को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। पिटाई का यह 9 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
भाजपा नेता की पिटाई का वायरल वीडियो देखें👇
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और स्थानीय लोगों ने बीच बराव कर किसी तरह मामले को शांत करवाया। इस दौरान गहमागहमी का माहौल दिखा।
लोकसभा चुनाव में इस बार एयर एंबुलेंस, हेलीकॉप्टर रहेंगे मुस्तैद
लोकसभा चुनाव में आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए यूपी में एयर एंबुलेंस, हेलीकॉप्टर तैनाती होगी। एयर एंबुलेंस, हेलीकॉप्टर की तैनाती विभिन्न स्थानों पर की गई है। आपात परिस्थितियों में प्रभावित स्थान तक तुरंत एयर एंबुलेंस, हेलीकॉप्टर से मदद पहुंचेगी। फोर्सेज के डिप्लॉयमेंट की भी सुविधा आसानी से मिलेगी। इस नई व्यवस्था के लिए हरियाणा की निजी कंपनी से हेलीकॉप्टर लीज पर लिए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : अयोध्याधाम में भए प्रगट कृपाला दीनदयाला की पूरे दिन सुनाई पड़ती रही गूंज