- काशी के गंगा घाट पर आयोजित फैशन शो में रणवीर सिंह और कृति सेनन ने बिखेरा जलवा… देखें Video
- बनारसी साड़ी को प्रमोट करने के लिए हुआ आयोजन, कपड़ों को मनीष मल्होत्रा ने किया था डिजाइन, रैंप पर उतरे 40 मॉडल्स
Ranveer Singh and Kriti Sanon stole the show in the fashion show organized at Ganga Ghat in Kashi : वाराणसी। काशी के गंगा घाट पर सोमवार को आयोजित फैशन शो में रणवीर सिंह और कृति सेनन ने अपना जलवा बिखेरा। बनारसी साड़ी को प्रमोट करने के लिए यह आयोजन हुआ। रैंप पर 40 मॉडल्स उतरे। कपड़ों को मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था। रैम्प पर रणवीर सिंह और कृति सेनन के प्रदर्शन को देखकर लोगों ने खूब तालियां बजायी।
यह भी पढ़ें : बहराइच में जँगली हाथियों ने किसान के खेत में घुसकर गेंहू की फसल की तहस-नहस
फैशन शो के कार्यक्रम की थीम में यहां की विरासत और विकास को जोड़ा गया था।कार्यक्रम में 20 देशों श्रीलंका, जिम्बाब्वे, युगांडा, माली, टोगो, पेरू, पनामा आदि के राजदूत भी शामिल हुए।
इंडियन माइनॉरिटी फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित फैशन शो की अगुवाई आईएमयफ कन्वीनर और राज्यसभा सांसद श्री सतनाम सिंह संधू ने की।
भारतीय फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के फैशन शो पर अभिनेत्री कृति सेनन ने कहा “मैं हमेशा से कुछ अलग पहनना चाहती थी, हाथ से बुना हुआ, ऐसा पहनावा जो हमारी विरासत और संस्कृति का प्रतीक हो, सबसे अच्छी बात बनारसी साड़ी के बारे में यह है कि बुनकर एक तरह की एक ही साड़ी को मन से बुनते हैं।
यहां देखें Video 👇
कृति सेंनन ने कहा साड़ी हो या अन्य कपड़ा उसका एक टुकड़ा कारीगर मन से बुनते हैं और उसे बुनने में कई दिन लग जाते हैं। इस बात को दुनिया के सामने लाया जाना चाहिए, मुझे खुशी है कि मैं इसका हिस्सा बन सकी। काशी विकास भी विरासत का भी एक बहुत अच्छा उदाहरण है। पिछले 10 वर्षों में काशी के बहुत सारे पुनर्विकास के बाद भी, काशी की आत्मा अभी भी वैसी ही है।”
यह भी पढ़ें : बहराइच में जँगली हाथियों ने किसान के खेत में घुसकर गेंहू की फसल की तहस-नहस