- पुलिस लाइन में तैनात सिपाही पर छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज, गिरफ्तार
Case registered against constable posted in police line for molestation, threat to kill, arrested : हापुड़। जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में एक गैस एजेन्सी पर रिसेप्सनिष्ट की जॉब करने वाली एक युवती ने एक पुलिस कांस्टेबल पर छेड़छाड़ जबरदस्ती सम्बंध बनाने व बात ना मानने पर अश्लील वीडियो बनवाकर वायरल करने व शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें : बहराइच में सौतेले पिता ने बेटी को चाकू से हमला कर मार डाला, पुत्र को किया घायल
युवती ने बताया कि करीब 8 महीनें पहले वह एजेन्सी पर आया और गैस आदि लेने के लिये पीड़िता का कान्टेक्ट नंबर मांगा। उसने पुलिस कर्मचारी होने के कारण अपना मोबाइल नंबर दे दिया। जिसके बाद कांस्टेबल मनीष उसे रोज-रोज फोन करके परेशान करने लगा। पीड़िता ने बताया कि फोन पर अश्लील बाते करते हुए मनीष विडियों कॉल करता तथा विडियों काल के स्क्रीन शाट ले लेता। प्रार्थनी ने उससे कई बार फोन करने को मना किया, लेकिन वह नहीं माना।
फोन ना उठाने पर धमकी देता कि अगर मुझसे बात नहीं की तो तेरे स्क्रीन शाट फोटो एडिट करके तुझे बदनाम कर दूंगा। शिकायत पर जान से मारने की धमकी भी देता। पीड़िता ने आरोपी की पत्नी से भी कई बार शिकायत की। उसकी पत्नी द्वारा समझाने पर भी वह नहीं माना। जिसके बाद आरोपी सिपाही उसे मानसिक रूप से प्रताडित करने लगा। परेशान होकर पीड़िता ने अपना मोबाइल नंबर बदल लिया।
युवती ने बताया कि 4 जुलाई 2023 को आरोपी एजेन्सी पर फिर आया जहाँ उसने नया मोबाइल नंबर की मांग की। ना देने पर जान से मारने की धमकी दी। यह गतिविधि एजेन्सी पर लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग में भी दर्ज है। जिसकी शिकायत करने पर पुलिस ने दोनों को थाने बुलाया जहाँ आरोपी ने गलती की मांफी मांगी ली।
इसके बाद 18 मार्च 2024 को दोबारा आरोपी ने उसे आफिस जाते हुए जबरदस्ती रोककर बात करने का दबाब बनाया। वहीं उसकी बात ना मानने पर आत्महत्या कर पीड़िता को फसाने की धमकी दे डाली। जिससे वह अत्यधिक भयभीत हो गई। जिसकी उसने शनिवार को शिकायत दर्ज कराई। जिसमें कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी के अनुसार एक युवती के द्वारा एक कांस्टेबल पर छेड़छाड़, व शिकायत पर हत्या करने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें कॉन्स्टेबल मनीष को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें : बहराइच में सौतेले पिता ने बेटी को चाकू से हमला कर मार डाला, पुत्र को किया घायल