- माननीयों का यह हाल : राज्यसभा चुनाव की वोटिंग के दौरान मत पत्र छीनने की कोशिश, मतगणना शुरू… देखें Video
- 403 सीटों में से 4 सीटे खाली, 3 माननीय जेल में, एक गैरहाजिर रहीं, कुल 395 विधायको ने की है वोटिंग
During the voting of Rajya Sabha elections, an attempt was made to snatch the ballot paper, counting of votes started : लखनऊ। गहमा-गहमी और छीना झपटी के बीच मंगलवार को राज्यसभा चुनाव निपट गया। 403 सीटों के सापेक्ष 395 विधायकों ने वोट डाला है। एक महिला विधायक गैर हाजिर रहीं जबकि में, 4 सीटे माननीयों के निधन से खाली हैं वहीं 3 माननीय जेल में बंद हैं। वोटो की गिनती आरोप प्रत्यारोप के बीच चल रही है।
यह भी पढ़ें : बहराइच में ससुराल में रह रहे पति ने पत्नी का पीछा कर किया जानलेवा हमला, फरार, तलाश में जुटी पुलिस
आपको बताते चलें कि मंगलवार का दिन राज्यसभा चुनाव की वोटिंग होने के चलते यूपी की पॉलिटिक्स का काफी अहम दिन रहा। माननीयों के पाला बदलने का सिलसिला पूरे दिन जारी रहा। सुबह पता चला कि 10 सपा के विधायक भाजपा के खेमे में दाखिल हो गए हैं। हालांकि बाद में इनकी संख्या आठ होने की पुष्टि हुई। अफरा-तफरी बीच सुबह 9:00 बजे शुरू हुई वोटिंग शाम पांच बजे तक चली।
राज्यसभा के हो रहे चुनाव में कुल 403 सीटों में से 4 सीटे खाली हैं। यह सीटे सदस्यों के निधन से रिक्त हुई हैं, ऐसे में कुल 399 सीटे बची लेकिन इनमे भी समाजवादी पार्टी से रमाकांत यादव, इरफान सोलंकी और सुहेलदेव भासपा पार्टी से अब्बास अंसारी जेल में बंद हैं। वहीं सपा की विधायक महाराजी प्रजापति वोटिंग के दौरान गैरहाज़िर रही। जिसके चलते मतदान करने वाले विधायकों की संख्या कुल 395 रही।
सुभासपा के विधायक के साथ मतदान कक्ष में छीना झपटी
राज्यसभा चुनाव के दौरान जब वोट डाले जा रहे थे तो सुभासपा के विधायक जगदीश राय के साथ मतदान कक्ष में छीना झपटी हुई है। राय ने सपा प्रत्याशी को वोट किया है। उन्होंने मतपत्र एजेंट को दिखाया तो उसने मतपत्र छीनने का प्रयास किया।
वोटिंग का समय पूरा होने के बाद शुरू हुई वोटो की गिनती
राज्यसभा चुनाव के लिए मतगणना का समय पूरा होने के बाद मतगणना शुरू हो गई। मतगणना के शुरुआती दौर में ही सपा के बरेली से विधायक शजिल इस्लाम का वोट अवैध घोषित कर दिया गया है। मतों की गणना लगातार जारी है, 1 घंटे बाद चुनाव परिणाम घोषित होने की उम्मीद है।
भाजपा के आठवें प्रत्याशी की जीत लगभग तय… देखें Video 👇
इस राजनीतिक उठा पटक के बीच भाजपा के आठवें प्रत्याशी की जीत लगभग तय मानी जा रही है। यूपी के एकमात्र बसपा विधायक उमा शंकर ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को वोट किया है। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोगों ने मुझसे वोट देने के लिए नहीं कहा इसलिए मैंने भाजपा प्रत्याशी को वोट किया। भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ ने मुझसे समर्थन मांगा था।