- दलितों को सत्ता से दूर बनाए रखने के लिए सभी विपक्षी दल कर रहे साजिश : मायावती
UPKeBol : लखनऊ। बसपा मुखिया मायावती ने कहा कि दलितों को सत्ता से दूर बनाए रखने के लिए सभी विपक्षी दल साजिश रच रहे हैं। मायावती रिटायर हो जाएंगी, यह भ्रम आम जनता में फैलाया जा रहा है, इससे पार्टी वर्कर को भ्रमित नहीं होना है। जन्मदिन पर पूर्व सीएम मायावती ने पत्रकार वार्ता करते हुए जनकल्याणकारी दिन के रूप में अपना जन्मदिवस राष्ट्रीय स्तर पर मनाने की बात कही।
यह भी पढ़ें : मशहूर शायर मुनव्वर राणा नहीं रहे, पीजीआई लखनऊ में ली अंतिम सांस
बसपा मुखिया मायावती ने कहा कि दलितों को सत्ता से दूर बनाए रखने के लिए सभी विपक्षी दल एकजुट होकर साजिश रच रहे हैं। मायावती रिटायर हो जाएंगी, यह भ्रम आम जनता में फैलाया जा रहा है, इससे पार्टी वर्कर को कतई भ्रमित नहीं होना है।
अकेले दम पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी बसपा
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती बोलीं बसपा से मिलकर सभी दल चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं, पर बसपा अकेले लड़ेगी, बसपा चुनाव पश्चात् गठबंधन पर विचार करेगी, बसपा मुफ्त में किसी दल को समर्थन नहीं देगी, बसपा अपने कार्यकर्त्ताओं के हितों के लिए चुनाव बाद गठबंधन पर विचार कर सकती है।
ईवीएम की ईमानदारी पर हमला
मायावती ने ईवीएम की ईमानदारी पर हमला बोला, उन्होंने कहा कि ईवीएम से चुनाव परिणाम प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा चुनाव ईवीएम के बजाय बैलेट से होने चाहिए।
राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर ऐतराज नहीं
बसपा मुखिया मायावती ने राम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिलने के सवाल पर कहा कि मुझे इसका निमंत्रण मिला है, अभी मैने वहां जाने पर अंतिम फैसला नहीं लिया है। राम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर कोई ऐतराज नहीं हैं, उसका स्वागत करती हूँ। बाबरी मस्जिद कमेटी अगर कोई कार्यक्रम करती है, तो उसका भी हम स्वागत करेंगे।
बसपा सुप्रीमो मायावती को सीएम योगी ने दी जन्मदिन की बधाई
उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री सीएम योगी ने बसपा सुप्रीमो मायावती से फोन पर बात कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। सीएम योगी ने बसपा सुप्रीमो मायावती का कुशलक्षेम भी पूछा। सीएम योगी ने बसपा सुप्रीमो के दीर्घायु होने की कामना की।
यह भी पढ़ें : मशहूर शायर मुनव्वर राणा नहीं रहे, पीजीआई लखनऊ में ली अंतिम सांस