Gomti Book Festival 2023: लखनऊ। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत सरकार द्वारा आयोजित लखनऊ में चल रहे गोमती पुस्तक महोत्सव 2023 में “बाल साहित्यकारों से संवाद” कार्यक्रम में लेखक डॉ. वेद मित्र शुक्ल और डॉ. मंजरी शुक्ला मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। लेखक द्वय ने अपने लेखन अनुभव को साझा किया। लेखक डॉ. वेद मित्र शुक्ल ने कहा कि बालसाहित्यकार कल्पना और यथार्थ दोनों ही साधते हैं। न्यास की ओर से कार्यक्रम संयोजिका शिखा ने वक्ताओं का परिचय करवाते हुए उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों, लेखकों आदि का पुस्तक महोत्सव में स्वागत किया।
यह भी पढ़ें : आज का भारत सरदार पटेल के सपनों का भारत है : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
इस अवसर पर बालसाहित्यकार डॉ. वेद मित्र शुक्ल ने बालसाहित्य में कल्पना और यथार्थ दोनों के महत्व को रेखांकित करते हुए श्रोताओं से बातचीत के दौरान कहा कि कल्पनाएं जहाँ एक ओर बच्चों को असीमित संभावनाओं से जोड़कर आशावादी दृष्टि देती हैं वहीं दूसरी ओर यथार्थ उन्हें जमीनी सच्चाईयों से जोड़े रखता है| अपने लेखकीय अनुभव साझा करते हुए डॉ. वेद मित्र ने अपने बालकविता संग्रह ‘जनजातीय गौरव’ से भगवान बिरसा मुंडा नाम की कविता का पाठ भी किया।
इसी कड़ी में सुविख्यात बाल कहानीकार डॉ. मंजरी शुक्ला ने हाल ही में प्रकाशित अपने बालउपन्यास “मैं हूँ छुटकू” की चर्चा करते हुए कहा कि बाल कथाकार के तौर बच्चों के संवेदनात्मक विकास का वो विशेष ध्यान रखती हैं। बच्चों को ‘मिठाईचोर’ नाम से अपनी कहानी सुनाते हुए उन्होंने घर के बुजुर्गों और बड़ों के प्रति बच्चों को संवेदनशील होने को जागरूक किया और साथ ही, कहानी की रचना प्रक्रिया से जुड़े बच्चों के सवालों के उत्तर भी दिए।
कार्यक्रम के अंत में दोनों ही लेखकों ने राष्ट्रीय पुस्तक न्यास द्वारा रोज के स्कूली विद्यार्थियों को पाठयक्रम से हटकर कहानी, कविताओं, उपन्यास आदि पढ़ने को प्रेरित करने के लिए सराहना भी की। इस दौरान अनेक विद्यार्थियों सहित राष्ट्रीय पुस्तक न्यास से संपादक मोहन, कार्यक्रम अधिकारी अभिमन्यु, शिखा, डॉली सहित स्वदेश के स्थानीय संपादक डॉ अतुल मोहन, लेखिका शारदा लाल, आकाशवाणी से जुड़े रहे रज्जन लाल आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : आज का भारत सरदार पटेल के सपनों का भारत है : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ