ASP Transfer In UP : लखनऊ। प्रदेश की कानून व्यवस्था चुस्त और दुरुस्त बनाए रखने के लिए योगी सरकार ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर आईपीएस के तबादले किए हैं। इस बार एएसपी (ASP) इधर से उधर किए गए हैं। प्रदेश के लगभग अधिकांश जिले प्रभावित हुए है। यूपी सरकार की ओर से किए गए स्थानांतरण की सूची में आप चेक कर सकते हैं कि आपका जिला भी तो ASP Transfer In UP में शामिल नहीं है।
यह भी पढ़ें : खगड़िया और हिसार में बड़े पैमाने पर चल रहा था सेक्स रैकेट, 13 गिरफ्तार
योगी सरकार ने शनिवार को उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर पुलिस अफसरों के तबादले की सूची जारी की है। शासन की ओर से जारी सूची में 42 अपर पुलिस अधीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। यूपी पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी तबादला आदेश में लखनऊ, आगरा, वाराणसी, मथुरा, सीतापुर, बहराइच आदि जिलों में तैनात एडिशनल एसपी को इधर से उधर किया गया है। तबादला लिस्ट में लखनऊ के दो एडिशनल एसपी का भी नाम शामिल है।
UP में इन IPS अधिकारियों का हुआ तबादला
गाजियाबाद के अपर पुलिस आयुक्त रामानंद कुशवाहा को बहराइच नगर क्षेत्र का एएसपी बनाया गया है। लखनऊ पुलिस कमिश्नर के स्टाफ अफसर अखिलेश सिंह को उन्नाव भेजा गया है। अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव शशिशेखर सिंह का ट्रांसफर संतकबीरनगर जिले में किया गया है।
लखनऊ पश्चिम में एडिशनल एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा का बाराबंकी उत्तरी में किया गया है। प्रतापगढ़ के एएसपी रोहित मिश्रा को बुलंदशहर जिले में भेजा गया है।
एडिशनल एसपी कौशाम्बी समर बहादुर अपर पुलिस अधीक्षक, यूपीपीसीएल वाराणसी बनाए गए हैं। एडीसीपी प्रयागराज अशोक कुमार वर्मा-I अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बनाए गए है।
एएसपी रोहित मिश्रा का प्रतापगढ़ से बुलंदशहर ज़िलें में ट्रांसफर किया गया है। जबकि विशाल पांडेय गौतमबुद्धनगर से अम्बेडकरनगर ज़िलें में ट्रांसफर हुए हैं। इसी तरह अन्य जिलों के एएसपी भी बदले गए हैं पूरी सूची यहां देखें 👉