UPKeBol : बहराइच। संविधान दिवस के अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कांग्रेस नेत्री आरती बाल्मीकि द्वारा दलित गौरव संवाद एवं चौपाल का आयोजन रविवार को किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। इस अवसर पर दलित अधिकार मांग पत्र भरवाया गया।
मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य अमर नाथ शुक्ल व युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रत्याशी विपुल मिश्र मौजूद रहे। दोनों नेताओं नें कहा कि आसन्न लोकसभा चुनाव की तैयारी में सभी कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से जुट जाएं क्योंकि अब आने वाला समय कांग्रेस का है।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष आदर्श अग्रवाल ने कहा कि राहुल गांधी दलितों और वंचितों की आवाज उठाते हैं और भाजपा आवाज दबाती है। भाजपा के राज में सबसे ज्यादा दलितों और वंचितों का शोषण हो रहा है।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता प्यारे लाल, कांग्रेस नेता खालिद हिशामी, युवा नेता गौरव मिश्र, युवा कांग्रेस नेता आशीष जायसवाल, पूनम, लक्ष्मी, सीमा, रूकमणी, ममता, ऋषभ, गौरव, संग्राम, सतीश, कुनाल, आयुष, संजय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।