UPKeBol : लखीमपुर खीरी। एक कांस्टेबल ने फिलिस्तीन के समर्थन में चंदा मांगा था। उसका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया था। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने एक्शन लेते हुए आरोपी पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आरोपी सिपाही से इस मामले में स्पष्टीकरण भी तलब किया गया है।
यह भी पढ़ें : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर गोवंश से टकराई कार में शॉट सर्किट से लगी आग
लखीमपुर खीरी जिले में तैनात एक कांस्टेबल को फिलिस्तीन का समर्थन करना भारी पड़ गया। फिलिस्तीन के समर्थन में कांस्टेबल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के फिलिस्तीन के सैनिकों की मदद के लिए चंदा मांगा था। कांस्टेबल का यह सोशल मीडिया पोस्ट तेजी से वायरल हुआ। मामला पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा तक पहुंचा तो वह चौंक गए।
- सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कांस्टेबल फिलिस्तीन की मदद के लिए मांग रहा था चंदा
पुलिस अधीक्षक श्री साहा ने लखीमपुर खीरी ने प्रथम दृष्टया अपने स्तर से तहकीकात की तो पता चला कि जिले में तैनात कांस्टेबल सोहेल अंसारी की ओर से फिलिस्तीन के समर्थन में चंदा मांगने का पोस्ट सोशल मीडिया पर किया गया है।
इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच जंग में फलस्तीन का समर्थन करना और फिलिस्तीन के लिए चंदा मांगना कांस्टेबल सोहेल अंसारी को भारी पड़ गया है। अब पुलिस अधीक्षक ने कांस्टेबल सोहेल अंसारी के खिलाफ कार्रवाई की है।
बता दें कि इस पूरे मामले के सामने आने के बाद एडिशनल एसपी डॉ एसपी सिंह को मामले की जांच सौंपी गई थी। जांच में आरोप सही पाए गए। अपर पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक ने कांस्टेबल सोहेल अंसारी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है।
पुलिस अधीक्षक श्री साहा ने कांस्टेबल सोहेल को सस्पेंड करते हुए पूरे मामले में स्पष्टीकरण भी तलब किया है। वही कांस्टेबल की इस हरकत के बाद अन्य पुलिसकर्मी सकते में है।
यह भी पढ़ें : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर गोवंश से टकराई कार में शॉट सर्किट से लगी आग