UPKeBol : सुल्तानपुर। सवा साल तक अपनों से दूर रहे दाऊद खान की ओमान से वतन वापसी हो गई है। उसे वहां उसके मालिक ने लंबे समय तक प्रताड़ना दिया। वेतन तक उसे नहीं मिला। भारतीय दूतावास के हस्तक्षेप पर किसी तरह दाऊद मुक्त होकर घर पहुंचा तो परिवार में खुशी का माहौल देखने को मिला।
यह भी पढ़ें : बहराइच के पयागपुर में महिला की हत्या कर शव हाइवे के किनारे झाड़ियों में फेंका
मामला कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के हमजापुर पठान गांव का है। सामान्य जीवन व्यतीत कर रहे इसी गांव के रहने वाले अबरार अहमद का बेटा दाउद खान स्वयं को और अपने परिवार को आर्थिक रूप से समृद्ध करने की चाहत लिए ओमान कमाने के लिए 5 जुलाई 2022 को गया था।
ओमान कमाने गया था युवक हुआ शोषण का शिकार
दुर्भाग्य यह कि सामान्य जीवन जीने वाले दाउद को ओमान में जहालत झेलनी पड़ी। हुआ यूं कि दाउद ओमान में अपने मालिक से अकामा और तनख्वाह की बात कही तो मालिक उल्टा सीधा पढ़ा कर दाउद का शोषण करने लगा। मामला ओमान की अदालत तक गया। अदालत में दाउद और मालिक के बीच भारत वापस भेजने की बात पर समझौता तो हो गया। लेकिन मालिक अपनी बात से पलट गया।
विदेश में परेशान दाउद ने किसी तरह अपनी बात भारत में रह रहे परिजनों को बताई। जिन्दगी संवारने गये दाउद की जिंदगी में नर्क सुनकर सबके होश उड़ गए। परिजन विदेशों में फंसे भारतीयों को देश वापसी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कादीपुर के एक समाजसेवी से सम्पर्क कर अपनी व अपने बेटे की पीड़ा बताई तो समाजसेवी ने दाउद को वापस घर लाने की प्रक्रिया भारतीय दूतावास के अधिकारियों के माध्यम से सम्पर्क कर शुरू कर दिया।
ओमान में रह रहे सुल्तानपुर निवासी तौफीक अहमद अंसारी के सहयोग से दाउद खान को कल भारत वापस लाने में सफलता मिल गई। दाउद खान की सकुशल हुई भारत वापसी पर परिजन के साथ-साथ पूरे क्षेत्रवासी खुश नजर आए।
यह भी पढ़ें : बहराइच के पयागपुर में महिला की हत्या कर शव हाइवे के किनारे झाड़ियों में फेंका