UPKeBol : अंबेडकरनगर। क्षेत्रीय कबड्डी और खो-खो प्रतियोगिता समेत विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं रांगेय राघव इंटर इंटर कॉलेज हसंवर के क्रीड़ा मैदान में संपन्न हुई। जिसमें क्षेत्र के दर्जनों विद्यालयों की टीमों ने हिस्सा लिया। कबड्डी प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। खो-खो की टीमों का भी मैच काफी रोमांचक रहा।
यह भी पढ़ें : बिजली मीटर घोटाला : विभागीय जांच शुरू: आखिर प्रयागराज से कैसे अयोध्या पहुंचे 800 मीटर
प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के मुख्य कार्य अधिकारी प्रमोद कुमार मिश्रा और प्रधानाचार्य अमित कुमार मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता की शुरुआत ढेकवा बहाउद्दीनपुर और एसएन इंटर कॉलेज इन्दईपुर के बीच में हुआ। जिसमें ढेकवा बहाउद्दीनपुर विजेता रही।
क्षेत्रीय कबड्डी और खो-खो प्रतियोगिता समेत विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं रांगेय राघव इंटर इंटर कॉलेज हसंवर के क्रीड़ा मैदान में हुईं संपन्न, क्रीडा प्रतियोगिता में बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन
कबड्डी के सीनियर बालक एवं बालिका वर्ग में रांगेय राघव इंटर कॉलेज हँसवर की टीम ने पंडित राम अवध स्मारक मसेना मिर्जापुर की टीम को पराजित किया। जबकि सब जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग मे ढकवा बहाउद्दीनपुर की टीम मसेना मिर्जापुर को पराजित कर विजेता रही।
इसी प्रकार खो खो प्रतियोगिता के सीनियर बालक और बालिका दोनों वर्गों मे रांगेय राघव इंटर कॉलेज हँसवर ने पंडित राम अवध मसेना मिर्जापुर की टीम को पराजित किया। जबकि सब जूनियर खो खो मे ढेकवा बहाउद्दीनपुर की टीम मसेना मिर्जापुर को हराकर विजेता बनी।
अन्य मुकाबलों मे बालिका वर्ग मे पंडित त्रिलोकी नाथ स्मारक इंटर कॉलेज का मुकाबला की टीम से जिसमें हथिना राज पिपरी विजेता रही। विजेता टीमों का मुकाबला जनपदीय प्रतियोगिता मे अन्य क्षेत्रों की टीमों से होगा। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य उत्तम पांडे शिवानंद यादव सुरेंद्र यादव शेर बहादुर सिंह तथा सभी स्कूल के व्यायाम शिक्षक उपस्थित रहे
यह भी पढ़ें : बिजली मीटर घोटाला : विभागीय जांच शुरू: आखिर प्रयागराज से कैसे अयोध्या पहुंचे 800 मीटर