अंकित मिश्रा, UPKeBol : लखनऊ/हापुड़। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश की रेल व्यवस्था को और सुदृढ बनाने के लिए अमृत योजना का शुभारम्भ करते हुए देश के 508 रेलवे स्टेशनों को आधुनिक तकनीक से लैस करने के लिए ऑन लाइन शिलान्यास किया। जिसमें लखनऊ, वाराणसी और इज्जनगर मंडल के साथ हापुड़ जनपद के दो स्टेशनों के भी नाम शामिल है। हापुड़ स्टेशन व गढ़मुक्तेश्वर के लिये अमृत योजना के तहत 12 करोड़ की धनराशि दी गई है। जिससे दोनो स्टेशन को तमाम सुविधाओं से सुसज्जित किया जायेगा। दोनों स्टेशन जल्द ही अमृत स्टेशन का रूप पा सकेंगे।
यह भी पढ़ें : पेठे के दाम में 20 रुपये के मोलभाव को लेकर जमकर मारपीट, पथराव
हापुड़ रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण में अमृत योजना के तहत 12 करोड़ से हापुड़ रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट, कार पार्किंग, नए शेड व टिकटघर का निर्माण होगा। जिससे यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा। वहीं गढ़मुक्तेश्वर स्टेशन का भी योजना के अंर्तगत रूप बदला जायेगा। इसके लिए विभाग द्वारा तैयारियां की जा रही हैं।
मुरादाबाद रेल मंडल के अंतर्गत अमृत भारत योजना में हापुड़ व गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन का चयन किया गया है। जिसके बाद हापुड़ रेलवे स्टेशन को सुविधाओं से लैस करने के लिए प्लेटफार्म नंबर एक पर लिफ्ट लगाई जाएगी और 42 मीटर चौड़े रेलवे फुट ओवरब्रिज का निर्माण कराया जायेगा। वर्तमान टिकट घर के स्थान पर कार पार्किंग बनाये जाने का प्रस्ताव है। जिससे रोजाना यात्रा करने वाले देहात क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी।
रेलवे अस्पताल के पीछे नया टिकट घर का निर्माण कराया जायेगा। अस्पताल के पास से प्लेटफार्म तक जताने वाले रास्ते का चौड़ीकरण कराकर यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत, जिला महामंत्री पुनीत गोयल, मोहन सिंह, धोलाना विधायक धर्मेश तोमर, कपिल सिंघल, योगेंद्र चौधरी, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, सदर विधायक विजयपाल, गढ़ विधायक हरेंद्र तेवतिया आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ें : पेठे के दाम में 20 रुपये के मोलभाव को लेकर जमकर मारपीट, पथराव