- बहराइच के भरथापुर गांव में जंगली हाथी का तांडव: 21 घरों को किया तहस-नहस, ढोल-थाली बजाने पर थमा उत्पात… देखें Video
उवेश रहमान
बहराइच : UP: बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र से लगे भरथापुर गांव में जंगली हाथी का आतंक बढ़ता जा रहा है। बीती रात एक टस्कर हाथी ने गांव में घुसकर 21 घरों को तहस-नहस कर दिया। ग्रामीणों के प्रयास और वन विभाग की टीम के हस्तक्षेप के बावजूद हाथी घंटों तक उत्पात मचाता रहा। आखिरकार, ढोल-थाली बजाने और मशाल जलाने के बाद ही हाथी जंगल की ओर लौटा।
यह भी पढ़ें : कतर्नियाघाट में वर्ड वेटलैंड-डे और बर्ड फेस्टिवल का हुआ परम्परागत भव्य आयोजन
हाथियों के तांडव से यह ग्रामीण हुए प्रभावित
प्रभावित ग्रामीणों में सुरेश, राम नाथ, जमुना प्रसाद, तेकराम, मिश्री लाल, कला वती, मुन्नालाल, राज कुमार, रमेश, मदन लाल, घनश्याम, तारा देवी, बिंदु, कंगला, रोशनलाल, मनोहर, संजय, शिवा, राधेश्याम, प्रमोद, विनोद और रद्धू शामिल हैं।
हाथी को भगाने के लिए जुटे ग्रामीण और वन विभाग
कैसे किया हाथी को काबू?
- – ग्रामीणों ने टॉर्च और मशाल जलाकर हाथी को डराने का प्रयास किया।
- – ढोल और थाली बजाकर शोर मचाया, जिससे हाथी घबराने लगा।
- – वन विभाग की टीम ने “हाका” लगाया, जिससे अंततः सुबह 3:30 बजे हाथी जंगल की ओर भागा।
तीन दिन से गांव में जारी है हाथी का आतंक… देखें Video👇
ग्राम प्रधान इकरार अहमद ने बताया कि पिछले तीन दिनों से हाथी लगातार गांव में दस्तक दे रहा है। इससे पहले दो दिनों में हाथी 11 घरों को भी तहस-नहस कर चुका है। इस बारे में प्रशासन को सूचित किया गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है।
ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, और वे सरकार से जल्द से जल्द राहत एवं सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। वन विभाग भी इस स्थिति से निपटने के लिए रणनीति बना रहा है ताकि भविष्य में ऐसे हमलों को रोका जा सके।
गौरतलब हो कि भरथापुर गांव में जंगली हाथी का आतंक कोई नई बात नहीं है, लेकिन इस बार नुकसान अधिक हुआ है। प्रशासन को जल्द से जल्द कोई स्थायी समाधान निकालना होगा ताकि ग्रामीणों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
यह भी पढ़ें : कतर्नियाघाट में वर्ड वेटलैंड-डे और बर्ड फेस्टिवल का हुआ परम्परागत भव्य आयोजन