- रिसिया में माँ दुर्गा के प्रतिमा विसर्जन को लेकर तय की गई रणनीति, पदाधिकारियों को वितरित की गई किट
- दुर्गा पूजा महासमिति की बैठक में अन्य मुद्दों पर भी हुआ मंथन
अमित शर्मा
रिसिया : बहराइच। नगर क्षेत्र के सरस्वती नगर वार्ड में स्थित चरसिया बाबा कुट्टी पर श्री मां दुर्गा पूजा महासमिति के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे आगामी मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन की तैयारी की रूप रेखा तय की गई तथा समिति के सभी पदाधिकारियों को किट वितरण किया गया।
यह भी पढ़ें : पुलिस जवान ने जन्म दिवस पर विद्यालय में बच्चों को वितरित किया कॉपी, रबड़ पेंसिल व मिठाईयां… देखें Video
बैठक की अध्यक्षता श्री मां दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष डा. राजू निगम ने की। बैठक को संबोधित करते हुए श्री निगम ने कहा की प्रतिमा विसर्जन वाले मार्गो की मरम्मत तय समय तक हो जायेगी। उन्होने कहा की जहां कही भी थोड़ा बहुत काम बचा है उसे प्रशासन के सहयोग से शीघ्र ही पूरा करवा दिया जायेगा।
बैठक मे ग्रामीण क्षेत्रों मे स्थापित प्रतिमा स्थल के पदाधिकारियों ने बिजली के लटकते तार की भी समस्या रखी जिस पर श्री निगम ने बताया की शीर्ष अधिकारियों से बात की गई है प्रतिमा विसर्जन से पहले उनकी तरफ से लटक रही विद्युत लाइनों को ठीक किये जाने का आश्वासन मिला है।
विसर्जन स्थल विश्राम घाट मार्ग को ठीक कराने के संबंध मे कृष्ण चंद यादव कहा की अभी तक पीडब्यूडी द्वारा मार्ग ठीक नही कराया गया। जिस पर श्री निगम ने जेई से बात कर अतिशीघ्र ठीक कराये जाने की बात की। बहबोलिया महादा मे विसर्जन मार्ग पर बह रहे नाली के पानी व घूर हटाये जाने को लेकर थाना प्रभारी से वार्ता कर हटाये जाने की बात भी हुई, जिस पर थाना प्रभारी दद्दन सिंह ने पुलिस कर्मियों को समस्या समाधान के लिए निर्देशित किया। बैठक को पंडित आलोक शास्त्री ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर अरविंद गौतम, दुर्गेश चौधरी, सौरभ विश्वकर्मा, अरविंद गुप्ता, जीतेंद्र गुप्ता, आकाश निगम, आलोक निगम, बिरजू गुप्ता, गौरव गर्ग, रवि गुप्ता, चित्रांशु शर्मा, प्रथम गुप्ता आदि मौजूद रहे।