- बहराइच के गांव में मगरमच्छ की दस्तक से फैली दहशत, तीन महीने से जमाया डेरा, ग्रामीणों ने की वन विभाग से मदद की मांग… देखें Video
उवेश रहमान : बहराइच। जिले के चहलवा गांव के निकट स्थित तालाब में एक मगरमच्छ ने तीन महीने से डेरा जमा रखा है इससे गांव के लोग दहशत में हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा के मद्देनजर मदद की मांग की है।
यह भी पढ़ें : बहराइच में किसान को जिंदा चबाने वाला तेंदुआ पिंजरे में हुआ कैद
आपको बताते चलें कि जिले के कतर्नियाघाट के पास के गाँवों में जंगली जानवरों की मौजूदगी बढ़ती जा रही है। चहलवा गांव में पिछले तीन महीनों से एक मगरमच्छ ने तालाब में अपना ठिकाना बना रखा है। अक्सर तालाब के पास आने वाले मवेशियों को मगरमच्छ अपने निवाला बना लेता है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह मगरमच्छ अक्सर सन्नाटे में घरों के पास और रास्तों पर भी आ जाता है, जिससे कई लोग उसकी चपेट में आने से बाल-बाल बचे हैं। इसके अलावा, मगरमच्छ ने गांव में दर्जनों मुर्गी और बत्तखों का शिकार भी किया है, जिससे गांववालों में दहशत का माहौल है। लोगों का मानना है कि तालाब में तीन मगरमच्छ हैं, जो कभी भी किसी पर हमला कर सकते हैं।
यहां देखें मगरमच्छ का Video 👇
ग्रामीणों ने वन विभाग से मगरमच्छ को पकड़ने की मांग की है। इस मामले में रेंजर रामकुमार ने बताया कि चहलवा गांव के निकटता स्थित तालाब में मगरमच्छ की सूचना मिली है और जल्द ही रेस्क्यू टीम भेजी जाएगी ताकि उसे पकड़ा जा सके।
यह भी पढ़ें : बहराइच में किसान को जिंदा चबाने वाला तेंदुआ पिंजरे में हुआ कैद