- कांस्टेबल ड्यूटी से लौटा और फांसी के फंदे पर लटककर दे दी जान
- फिरोजाबाद के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र का रहने वाला है सिपाही, प्रयागराज धूमनगंज थाने में थी तैनाती
The constable returned from duty and committed suicide by hanging himself : प्रयागराज। सिपाही ड्यूटी से लौटा और उसने फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी। सिपाही के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। सूचना पाकर अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटे हैं। फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाला सिपाही फिरोजाबाद के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है, वह प्रयागराज के धूमनगंज थाने में तैनात था।
यह भी पढ़ें : अब नेपाल की सड़कों पर फर्राटा भरेंगी यूपी रोडवेज की बसें, संचालन शुरू
आपको बताते चलें कि यूपी के प्रयागराज जिले के धूमनगंज थाने में तैनात 28 वर्षीय सिपाही घनश्याम यादव पुत्र इंदल यादव तीन वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही (कांस्टेबल) के पद पर तैनात था। गुरुवार रात को प्रतिदिन की तरह सिपाही घनश्याम ड्यूटी पर था। भोर में ड्यूटी से लौटने के बाद वह रोज की तरह अपने कमरे पर चला गया। लोगो ने समझा आराम करने गया है।
कुछ देर बाद साथी सिपाही अगली ड्यूटी के लिए कांस्टेबल घनश्याम को बुलाने गए। साथी सिपाही ने आवाज लगायी लेकिन कमरा अंदर से बंद था। उसने समझा सिपाही घनश्याम सो रहा है। दो घंटे बाद पुनः एक सिपाही ने पहुंचकर आवाज दी। लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला।
इस पर साथी सिपाही ने अंदर खिड़की के दरार से झाँका तो वह चीख पड़ा। कमरे के अंदर सिपाही फांसी के फंदे पर लटक रहा था। बुलाने गए सिपाही के शोर मचाने पर आसपास के कमरों में किराए पर रह रहे पुलिस कर्मी दौड़े। तत्काल सूचना थाने पर और उच्चाधिकारियों को दी गयी। आनन फानन में पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
दरवाजा तोड़कर सिपाही के शव को फंदे से उतारा गया। कमरे की तलाशी ली गयी लेकिन कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। सिपाही के मोबाइल को फॉरेंसिक टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है। सिपाही के मोबाइल से ही आत्महत्या का राज खुलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें : अब नेपाल की सड़कों पर फर्राटा भरेंगी यूपी रोडवेज की बसें, संचालन शुरू