- बहराइच-नानपारा और नेपालगंजरोड के बीच 10 फरवरी से बंद हो जाएगा ट्रेनों का संचालन
Train operation between Bahraich-Nanpara and Nepalganj Road will stop from 10th February : उवेश रहमान : बहराइच। बहराइच-नानपारा और नेपालगंजरोड के बीच 10 फरवरी से मीटर गेज (छोटी लाइन) ट्रेन का संचालन बंद हो जाएगा। अब सिर्फ मैलानी से नानपारा तक ही मीटर गेज ट्रेन का सफर यात्री कर सकेंगे। इस मामले में रेलवे प्रशासन ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें : जानिए कहां ट्रेन से ढोयी जा रही थीं बेशकीमती लकड़ियाँ, गार्ड ने धकेला… देखें Video
जनपद बहराइच व लखीमपुर खीरी के बीच चलने वाली मीटर गेज ट्रेनों का संचालन मैलानी से बहराइच तक होता है। इस रूट पर दो अप व दो डाउन यानि दो जोड़ी ट्रेनों का संचालन होता है। इसके अलावा मैलानी से बिछिया के बीच सप्ताह में दो दिन एक जोड़ी ट्रेनों का संचालन हो रहा है। लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि बहराइच-नानपारा और नेपालगंज रुट पर मीटर गेज खंड को बड़ी लाइन यानी ब्राड गेज में परिवर्तन करने को लेकर रेलवे ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने मैलानी बहराइच रेल प्रखंड पर पड़ने वाले स्टेशनों को आदेश जारी कर दिया है। आदेश मे कहा गया है कि बहराइच-नानपारा और नेपालगंज रुट पर ट्रेनों का संचालन 10 फरवरी से अग्रिम आदेश तक बंद कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : जानिए कहां ट्रेन से ढोयी जा रही थीं बेशकीमती लकड़ियाँ, गार्ड ने धकेला… देखें Video