UPKeBol : सोनभद्र। पंच पर्व दीपावली के शुरू होने से छठ पूजा के समापन के बीच प्रतिवर्ष भारत में कई त्यौहार आयोजित होते हैं। इन त्योहारों के बीच परम्पराएं भी निभाई जाती हैं। ऐसी ही एक परम्परा चली आ रही है यूपी के सोनभद्र जिले के मारकुंडी घाटी में गोवर्धन पूजा की परम्परा। परम्परा के मुताबिक इस वर्ष भी घाटी में गोवर्धन पूजा का आयोजन हुआ। पुजारी ने खौलते दूध से स्नान करने के बाद सबके सामने धधकते हवन कुंड में कई बार सिर डाला फिर देश को लेकर पुजारी ने भविष्यवाणी की। जिसके तहत इस बार होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में कोई बड़ा उलटफेर नहीं होगा। लेकिन देश प्राकृतिक आपदा और महामारी से जूझेगा। अचंभे की बात यह है कि खौलते दूध से स्नान और आग में सिर डालने के बावजूद पुजारी पूरी तरह सुरक्षित है। वही पुजारी द्वारा की गई भविष्यवाणी की चर्चा चारों तरफ है।
यूपी के सोनभद्र जिले के मारकुण्डी घाटी में प्रतिवर्ष गोवर्धन पूजा के अवसर पर घाटी के पुजारी द्वारा खौलते दूध से स्नान कर धधकते हवन कुंड में सिर डालने अचंभित करने वाली भविष्यवाणी करने की परम्परा सैकड़ो वर्षो से चली आ रही है। बताते हैं कि इस परम्परा का निर्वहन करने वाले पुजारी को देवीय शक्ति प्राप्त हो जाती है जिसके चलते खौलते दूध से स्नान करने और आग में सर बार-बार डालने के बावजूद पुजारी को कुछ नहीं होता। वही पुजारी द्वारा की जाने वाली भविष्यवाणी शत प्रतिशत सच निकलती है।
इस बार भी दीपावली पर्व के बाद आयोजित होने वाले गोवर्धन पूजा के अवसर पर मारकुंडी घाटी में सैकड़ो वर्षों से चली आ रही परंपरा का निर्वहन वहां के पुजारी ने हजारों लोगों की मौजूदगी में किया। परंपरा के तहत पहले पुजारी ने खौलते दूध से स्नान किया फिर पूजा स्थल पर धधकते हवनकुंड में कई बार अपना सिर इस तरह डाला जैसे चूल्हे में ईंधन लगाया जाता है। लेकिन हैरतअंगेज बात यह रही कि पुजारी पूरी तरह सकुशल है।