UPKeBol : सोनभद्र। यूपी के सोनभद्र जिले से उत्तर प्रदेश पुलिस के एक कांस्टेबल की विभाग को शर्मसार करने वाली करतूत सामने आ रही है। दीपावली के अवसर पर घर में पूजा किए गए एक बर्तन के न मिलने पर कांस्टेबल ने बेटी की 8 वर्षीय सहेली को घर पर बुलाकर कमरे में बंद किया, इसके बाद डंडे हुआ लात घुसों से पिटाई कर दी। बेटी को घर बचाने पहुंची मां पर भी हमला करने की कोशिश की। मासूम की पिटाई करते समय कांस्टेबल उसे अपने सिपाही होने का रौब जमाते हुए धमका कर कुल्हाड़ी से काट कर जान से मारने की भी धमकी दे रहा था। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करने की बजाय उल्टे पीड़ित बालिका के पिता को ही कई घंटे थाने में बिठा रखा है इसके बाद छोड़ा। इस मामले में उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई है।
यह भी पढ़ें : बजरंग बली की गदा है अपराध, कर्फ्यू व माफिया का समाधान : सीएम योगी
8 वर्षीय मासूम के साथ पुलिस कर्मी द्वारा बर्बरता की यह घटना उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के अनपरा थाना क्षेत्र के डिबुलगंज की है। पीड़ित बच्ची की मां ने बताया कि दीपावली के दिन उनकी 8 वर्षीय बेटी घर से कुछ दूरी पर रहने वाले कांस्टेबल सोनू के घर उनकी बेटी के साथ पूजा करने गई थी। मां के मुताबिक बेटी सामान्य तरीके से पूजा पाठ कर देर रात घर लौट आई।
दीपावली के 2 दिन बीतने के बाद कल सिपाही की पत्नी जरूरी काम होने की बात कह कर बेटी को घर से बुला ले गई। माँ ने बताया की 8 वर्षीय बेटी के घर पहुंचते ही पहले से मौजूद कांस्टेबल सोनू ने बेटी को कमरे में बंद कर डंडे व लात घुसों से काफी मारा पीटा। पिटाई करने के साथ ही अपने को पुलिस में होने की बात कह कर बेटी को कुल्हाड़ी से काटकर जिंदा दफनाने की भी धमकी सिपाही सोनू दे रहा था।
बेटी की चीख पुकार सुनकर माँ दौड़कर कांस्टेबल के घर पहुंची तो कांस्टेबल ने बच्ची की मां के साथ भी अभद्रता और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट करने की कोशिश की। इस पर पुलिस कर्मी के कब्जे में ढाई घंटे से बंधक बेटी को छुड़ाने के लिए परेशान मां ने शोर मचाना शुरू किया आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे तब कांस्टेबल सोनू ने बच्ची को छोड़ा।
माता-पिता बच्ची को लेकर थाने पहुंचे तो पुलिस ने केस दर्ज करने के बजाय पीड़ित बच्ची के पिता को ही थाने में बिठा लिया। तहरीर लेकर पिता को छोड़ा लेकिन अब तक केस दर्ज नहीं हुआ है। पीड़ित माता-पिता का कहना है कि कांस्टेबल की ओर से लगातार उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
इस मामले में पीड़ित परिवार ने डीआईजी, आईजी और डीजीपी के साथ मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर मामले की शिकायत करते हुए आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पीड़ित परिवार ने बताया कि आरोपी सिपाही अनपरा थाना क्षेत्र में ही तैनात है। इसके चलते उसकी ओर से लगातार धमकियां दी जा रही है।
यह भी पढ़ें : बजरंग बली की गदा है अपराध, कर्फ्यू व माफिया का समाधान : सीएम योगी