World Cup 2023 Semi Final : UPKeBol : बहराइच। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार को खेले जा रहे हैं वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली चौके छक्के लगा रहे थे वहीं विराट कोहली के जितने रन उतने प्रतिशत बिरयानी में छूट का ऑफर बहराइच शहर में स्थित लखनवी रसोई के व्यवसायी ने घोषित कर दिया। लखनवी रसोई के व्यवसाय की इस घोषणा के बाद छठ पर बिरयानी खाने वालों का ताँता लग गया। लेकिन जैसे ही विराट कोहली ने 100 रन पूरे किए बिरयानी में 100% छूट का फायदा पाने ने के लिए भीड़ उम्र पड़ी। हर कोई फ्री में बिरयानी खाना चाह रहा था। इससे हंगामा की स्थिति बन गई, पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बिरयानी में छूट की घोषणा करने वाले व्यवसायी को होटल का चैनल गेट बंद करना पड़ा। आधी रात तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही।
बहराइच शहर में भी लोग सेमीफाइनल मैच को तल्लीनता से देख रहे थे। इसी बीच बहराइच में लजीज बिरयानी के लिए मशहूर लखनवी रसोई की ओर से ग्राहकों को सेमी फाइनल मैच भर के समय के लिए एक ऑफर की घोषणा की गयी। शहर के कोतवाली देहात क्षेत्र के तिकोनी बाग इलाके में स्थित लखनवी रसोई के व्यवसायी ने कहा कि विराट कोहली जितने रन बनाएंगे उतने प्रतिशत बिरयानी में छूट मिलेगी।
जब विराट कोहली 25 से 30 रन के आसपास थे तब यह घोषणा की गई। इस पर इक्का-दुक्का लोग होटल पहुंचे और उस समय तक विराट कोहली द्वारा बनाए गए रन के हिसाब से उन्हें छूट भी दी गई, धीरे-धीरे लखनवी रसोई के इस ऑफर की भनक अन्य लोगों को लगी तो रसोई होटल पर भीड़ जुटने लगी। विराट कोहली तब तक 70 से 80 रन के ग्राफ पर खेल रहे थे, इस दौरान पहुंचे लोगों को भी छूट का फायदा मिला।
लेकिन बात तब बिगड़ी जब विराट कोहली ने शतक लगाया। विराट कोहली के शतक लगाते ही बिरयानी में शत प्रतिशत छूट यानि फ्री बिरयानी खाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। लखनवी रसोई पर हंगामा की स्थिति बन गई। लखनवी रसोई पर बेकाबू भीड़ की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन लोग घोषित किए गए ऑफर के तहत फ्री बिरयानी खाने पर अड़े हुए थे।
बहराइच में लखनवी रसोई पर फ्री की बिरयानी खाने को उमड़ी भीड़… देखें वीडियो
लेकिन पुलिस ने हस्तक्षेप कर किसी तरह लोगों को मौके से भगाया। मामला बिगड़ते देख लखनवी रसोई के व्यवसायी ने होटल का चैनल गेट बंद करवाया। आधी रात तक हंगामा की स्थिति रही। वीडियो में आप देख सकते हैं कि बहराइच की लखनवी रसोई होटल के सामने किस तरह अफरा-तफरी की स्थिति दिख रही है।
यह भी पढ़ें : बहराइच में स्कार्पियो की टक्कर से 10 फीट ऊंचे उछलकर सड़क पर गिरे बाइक सवार, दो की मौत, एक घायल