- बहराइच में 33 केवी विद्युत लाइन की केबल जलने से 60 गांवों में बिजली गुल, अंधेरा
- बहराइच से केबल जवाइन्टर मंगाया जा रहा है ऐसे में सोमवार की शाम तक सप्लाई बहाल होने की उम्मीद
उवेश रहमान
बहराइच। जिले में 33 केवी विद्युत लाइन की केबल जलने से सुजौली क्षेत्र के 60 गांवों में बिजली गुल हो गयी है। इन सभी 60 गांवों की बिजली कैलाशपुरी स्थित 11/33 केवी पॉवर हाउस से मिलती है। समस्या को दूर करने के लिए बहराइच से केबल जवाइन्टर मंगाया जा रहा है ऐसे में सोमवार की शाम तक सप्लाई बहाल होने की उम्मीद जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें : मैलानी नानपारा रेल प्रखंड पर एक जोड़ी ट्रेन का संचालन आज से शुरू, यात्रियों में खुशी की लहर
जनपद बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत लगभग 60 गांवों की बिजली कैलाशपुरी स्थित 11/33 केवी पॉवर हाउस से मिलती है। पॉवर हाउस की सप्लाई पड़ोसी जनपद लखीमपुर खीरी के धौरहरा से विद्युत उपकेंद्र से 33 केवी लाइन के माध्यम से पहुचती है।
ऐसे में करीब 50 किलोमीटर की लंबी दूरी तक 33केवी लाइन खम्बे से होकर गुजरती है लेकिन घाघरा बैराज पर करीब 500 मीटर की 33 केवी लाइन केबल बिछाई गई है। आज सुबह 9 बजे के करीब शॉर्ट सर्किट की वजह से केबल जल गई जिसके बाद दूसरी वैकल्पिक केबल से सप्लाई चलाने की कोशिश बिजली विभाग द्वारा किया गया लेकिन वह केबल भी जल गई।
यहां देखें Video 👉
टेक्नीशियन जितेंद्र कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया है बहराइच से केबल जवाइन्टर मंगाया जा रहा है ऐसे में सोमवार की शाम तक सप्लाई बहाल होने की उम्मीद जताई जा रही है।