UPKeBol : नई दिल्ली। खालिस्तानी चरमपंथियों (आतंकियों) को लेकर भारत-कनाडा विवाद के बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है, एनआईए ने पंजाब के साथ-साथ ब्रिटेन के विभिन्न शहरों और स्थानों में प्रतिबंधित संगठन “सिख फॉर जस्टिस” के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू की संपत्तियों को जब्त कर लिया है। साथ ही 19 अन्य भगोड़े खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ भी ऐसी ही कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है। भारत में वांछित और ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, दुबई और पाकिस्तान सहित देशों में शरण लिए हुए इन व्यक्तियों की सूची संकलित की गई है। यूएपीए की धारा 33(5) के तहत इन खालिस्तानी चरमपंथियों की संपत्ति जब्त की जाएगी. ये व्यक्ति विदेशी धरती से भारत विरोधी प्रचार में शामिल रहे हैं।
यह भी पढ़े : कानपुर में पत्नी की हत्या कर आंगन में नमक के साथ गाड़ दिया शव, पति फरार
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 43 भगोड़ों की एक और सूची जारी की थी, एनआईए की ओर से जारी ताजा सूची में ये सभी नाम भारत के मोस्ट वांटेड में शामिल हैं और इन्हें ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, दुबई और पाकिस्तान जैसे देशों में शरण मिली हुई है।
एनआईए ने अमृतसर के खानकोट गांव में गुरपतवंत सिंह पन्नू की 46 एकड़ कृषि भूमि जब्त कर ली है। खानकोट पन्नू का पैतृक गांव है। इसके अलावा, चंडीगढ़ के सेक्टर 15सी स्थित उनके आवास को भी एनआईए ने जब्त कर लिया है। ये संपत्तियां अब सरकारी संपत्ति बन गई हैं, क्योंकि पन्नू अब कानूनी रूप से इनका मालिक नहीं है।
भारत सरकार ने 2019 में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम या यूएपीए के तहत पन्नू के संगठन, एसएफजे पर प्रतिबंध लगा दिया था। गृह मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया था कि सिख फॉर जस्टिस संगठन सिख जनमत संग्रह की पृष्ठभूमि में पंजाब में अलगाववाद और उग्रवाद को बढ़ावा दे रहा है।
भारत में गुरपतवंत सिंह पन्नू को आतंकवादी घोषित कर दिया गया है। 1 जुलाई, 2020 को भारत सरकार ने उसे यूएपीए के तहत आतंकवादी घोषित कर दिया। उन पर सिख युवाओं को हिंसा के लिए उकसाने और अलगाववाद को बढ़ावा देने का आरोप है। आतंकवादी पन्नू अक्सर भारत विरोधी बयान जारी करता है और वीडियो के जरिए भारतीय सिखों को भड़काने की कोशिश करता है।
आतंकी पन्नू के और उनके संगठन एसएफजे के खिलाफ भारत में लगभग एक दर्जन मामले दर्ज हैं। अकेले पंजाब में गुरपतवंत के खिलाफ देशद्रोह के तीन मामले दर्ज हैं. हाल ही में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारतीय एजेंसियों पर खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था. इसके बाद गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर कनाडा में रहने वाले हिंदुओं को भारत लौटने की धमकी दी।
NIA द्वारा जारी 19 खूंखार खालिस्तानी आतंकियों की सूची एक नजर में :
1.परमजीत सिंह पम्मा- ब्रिटेन
2.वाधवा सिंह बब्बर- पाकिस्तान
3.कुलवंत सिंह मुठड़ा- ब्रिटेन
4.जेएस धालीवाल- अमेरिका
5.सुखपाल सिंह- ब्रिटेन
6.हरप्रीत सिंह उर्फ राना सिंह- अमेरिका
7.सरबजीत सिंह बेनूर- ब्रिटेन
8.कुलवंत सिंह उर्फ कांता- ब्रिटेन
9.हारजप सिंह उर्फ जप्पी सिंह- अमेरिका
10.रणजीत सिंह नीता- पाकिस्तान
11.गुरमीत सिंह उर्फ बग्गा बाबा- कनाडा
12.गुरप्रीत सिंह उर्फ बागी- ब्रिटेन
13.जसमीत सिंह हकीमजादा- दुबई
14.गुरजंत सिंह ढिल्लन- ऑस्ट्रेलिया
15.लखबीर सिंह रोड़े- कनाडा
16.अमरदीप सिंह पूरेवाल- अमेरिका
17.जतिंदर सिंह ग्रेवाल- कनाडा
18.दुपिंदर जीत- ब्रिटेन
19.एस. हिम्मत सिंह- अमरीका
यह भी पढ़े : कानपुर में पत्नी की हत्या कर आंगन में नमक के साथ गाड़ दिया शव, पति फरार