UPKeBol : सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर जिले के बढ़नी कस्बा स्थित गांधी आदर्श विद्यालय में पढ़ने वाले भाई बहन सहित तीन का स्कूल से घर जाते हुए ढेबरुआ थाना क्षेत्र के सेवरा मोड़ के पास रोड एक्सीडेंट में बाइक चालक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई और दो छात्राएं बुरी तरह से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें : पूर्वांचल के खिलाड़ियों को विरासत में मिली है खेल प्रतिभा – ऐके शर्मा
ढेबरुआ थाना क्षेत्र के ग्राम ढेबरुआ निवासी राकेश गौतम का 18 वर्षीय पुत्र शिवा गौतम।बढ़नी कस्बा स्थित गांधी आदर्श विद्यालय में इंटर का छात्र था और उसकी बहन सुलोचना कक्षा ग्यारह की छात्रा है। वहीं उसकी सहेली और पड़ोसन व क्लासमेट संजना सोमवार की सुबह स्कूल में पढ़ने आए हुए थे।
15 अगस्त की तैयारियों को लेकर विद्यालय में जल्दी छुट्टी हो गई थी। छुट्टी के बाद दोनों लड़कियों को बाइक पर बैठाकर शिवा घर की तरफ जा रहा था। अभी वह बढ़नी से कुछ ही दूरी पर स्थित सेवरा गांव के पास पहुंचा था कि तेज रफ्तार उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल अवस्था में तीनों को पीएचसी बढ़नी ले जाया गया। जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अविनाश चौधरी ने शिवा गौतम को मृत घोषित कर दिया। वही उसकी बहन सुलोचना और उसकी सहेली संजना की स्थिति को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल, सिद्धार्थनगर रेफर कर दिया।
छात्रों के एक्सीडेंट की खबर सुनकर स्कूल प्रशासन भी पीएचसी बढ़नी पर पहुंच गया। गांधी आदर्श विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार वर्मा ने बताया कि सुबह सात बजे से साढ़े बारह बजे तक उनका विद्यालय चलता है, लेकिन पंद्रह अगस्त के तैयारियों और छात्रों को ड्रेस सेंस और प्रतिभागी छात्रों को तैयारी के लिए आज सोमवार को जल्दी छुट्टी कर दी गई । विद्यालय परिवार ने इस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें : पूर्वांचल के खिलाड़ियों को विरासत में मिली है खेल प्रतिभा – ऐके शर्मा