सोनू खान, उवेश रहमान: जनपद बहराइच व लखीमपुर खीरी अंतर्गत जंगल के समीप बसे हाथी प्रभावित गांव के ग्रामीणों संग डब्ल्यू डब्ल्यू एफ की टीम ने बैठक कर उन्हें जागरूक किया है। बहराइच के कतर्नियाघाट रेंज व लखीमपुर खीरी के बेलरायां रेंज की सीमा पर स्थित खीरी के खैरटिया गांव में गुरुवार को डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के द्वारा जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में कतर्नियाघाट व बेलरायां रेंज अंतर्गत पड़ने वाले जंगली हाथियों से प्रभावित गांव के ग्रामीण मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी दबीर हशन ने ग्रामीणों को जंगली हाथियों से फसलों व अपनी जान की सुरक्षा के तरीके बताए गए साथ ही उन्हें बताया गया कि हाथी वन्य जीव है इसे अपना साथी समझे इससे सतर्कता ही बचाव का तरीका है जिसके लिए कुछ सावधानियां जरूरी हैं।
यहां भी पढ़ें 👉 *रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर संकट, हाईकोर्ट में याचिका दाखिल, लग सकती है रोक ☞* https://upkebol.com/ramlalas-life-reputation-in-danger-petition-filed-in-high-court-may-be-banned/
उन्होंने बताया कि हाथी का मूवमेंट गांव की ओर होने पर तत्काल इसकी सूचना वन विभाग व डब्ल्यू डब्ल्यू एफ तथा न्यूज़ संस्था से जुड़े गजमित्रों को दें। बैठक में वन्य जीवों की सुरक्षा से जुड़ी तमाम जानकारियां लोगों के साथ साझा की गई। इस दौरान वन रक्षक आकाश खरवार, मंजीत सिंह, बाघमित्र सुखविंदर सिंह, ग्राम प्रधान परगट सिंह, फ़ील्ड सहायक मंसूर अली, सरदीप, रामलखन आदि मौजूद रहे।
*प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व सरयू घाट पर विधि-विधान से हुआ दुःख दूरिया माता का पूजन ☞* https://upkebol.com/before-consecration-duriya-mata-was-worshiped-as-per-rituals-at-saryu-ghat/