- मिहीपुरवा-बिछिया मार्ग पर जंगली हाथियों में जमाया डेरा, आधे घंटे तक ठप रहा आवागमन
उवेश रहमान : बहराइच। मिहीपुरवा-बिछिया मार्ग पर शुक्रवार को जंगली हाथी फिर आ धमके। हाथियों ने काफ़ी देर तक डेरा जमाए रखा, इसके चलते आधे घंटे तक आवागमन ठप रहा।
यह भी पढ़ें : बहराइच में शिक्षक समस्याओं को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ ने धरना प्रदर्शन कर भरी हुंकार
जनपद बहराइच के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र में पिछले कई दिनों से बिछिया-मिहीपुरवा मार्ग पर बिछिया-निशानगाड़ा के बीच जंगली हाथियों ने डेरा जमा रखा है। इस रूट पर प्रतिदिन जंगली हाथियों का झुंड दिखाई पड़ रहा है जिससे राहगीरों में दहशत में बनी हुई है।
गौरतलब हो कि गुरुवार की शाम को बिछिया-निशानगाड़ा के बीच सड़क पर करीब आधे घंटे तक जंगली हाथियों का झुंड डटा रहा जिससे राहगीरों में दहशत बनी रही और हाथियों के सड़क पर डटे रहने तक आवागमन प्रभावित रहा। राहगीरों में एक्शनएड के कार्यकारी विजय यादव ने बताया कि हाथियों के सड़क से हटने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली जिसके बाद आवागमन पुनः शुरू हो सका।
यह भी पढ़ें : बहराइच में शिक्षक समस्याओं को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ ने धरना प्रदर्शन कर भरी हुंकार