ICC ODI World Cup 2023 : UPKeBol : वर्ल्ड कप 2023 : वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में मंगलवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बाद अब तीसरी टीम ऑस्ट्रेलिया ने भी एंट्री कर ली है। वहीं विश्व चैंपियन इंग्लैंड की टीम बाहर हो गयी है। ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल लिस्ट में एंट्री टीम के ग्लेन मैक्सवेल की करिश्माई डबल सेंचुरी की बदौलत हासिल हुई है। लेकिन वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की लिस्ट में अभी चौथी टीम का स्थान रिक्त है। रिक्त स्थान पर पाकिस्तान का नाम होगा या न्यूजीलैंड का इसके कयास शुरू हो गए हैं। क्रिकेट प्रेमी अपने-अपने दावे कर रहे हैं लेकिन पाकिस्तान के बजाय न्यूजीलैंड की टीम का दावा मजबूत माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें : भाजपा कार्यकर्ता की इंजीनियर बेटी से जमीन के नाम पर 25 लाख की धोखाधड़ी, एफआईआर दर्ज
वर्ल्ड कप 2023 के मैच इस समय खेले जा रहे हैं। आईसीसी की ओर से आयोजित वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में सबसे पहले भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल किया था। भारत की पहली एंट्री के बाद साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में प्रवेश पाया था। अब तीसरी टीम के रूप में ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को आईसीसी वन डे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कर दिया है। लेकिन अभी भी कौन सी चौथी टीम सेमी फाइनल में प्रवेश पाएगी इसको लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। क्रिकेट प्रेमी अपने-अपने अंदाज में अपने-अपने दावे कर रहे हैं।
आपको बता दे कि इस बार आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मैचों में पिछली बार की विश्व विजेता इंग्लैंड की टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। जिसका नतीजा यह हुआ कि इंग्लैंड की टीम सेमी फाइनल में प्रवेश नहीं कर पाई। हालांकि अब चौथी टीम कौन होगी, इसको लेकर क्रिकेट प्रेमियों के बीच चाय और कॉफ़ी की चुस्कियों के बीच बहस चल रही है।
हम आपको बताते हैं कि सेमीफाइनल में चौथी टीम कौन होगी। आपने अब तक खेले गए माचो पर ध्यान दिया होगा तो देखा होगा चौथी सीट के लिए पाकिस्तान, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के अपने-अपने दावे हैं। लेकिन क्रिकेट स्कोर बोर्ड पर नजर डालें तो पाकिस्तान और अफगानिस्तान के सापेक्ष न्यूजीलैंड की दावेदारी ज्यादा पुख्ता दिख रही है।
क्योंकि श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच में या तो पानी के चलते मैच ड्रॉप हो जाए अथवा श्रीलंका न्यूजीलैंड को हरा दे तभी पाकिस्तान की टीम के कदम आगे बढ़ पाएंगे। वहीं नेट रन रेट पर नजर डालें तो अगर न्यूजीलैंड की टीम एक रन से मैच जीतती है तो पाकिस्तान की टीम को 130 रन से इंग्लैंड को हराना होगा तब सेमी फाइनल की सूची में रिक्त चौथे स्थान पर पाकिस्तान अपना नाम दर्ज कर सकता है।
लेकिन ऐसा होना सम्भव नहीं लग रहा। हालांकि किसका दावा मजबूत है और किसका कमजोर इसका पता न्यूजीलैंड और श्रीलंका के मैच खेलने के बाद ही सामने आ सकेगा। इसी के साथ क्रिकेट प्रेमियों के दावे की भी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
सभी टीमें नहीं बन सकती हैं ऑस्ट्रेलिया
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में 7 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीम का मुकाबला काफी रोमांचक रहा। अफगानिस्तान की टीम ने अतिशी खिलाड़ी इब्राहिम जादरान के शतक की बदौलत 5 विकेट पर 291 रन का स्कोर खड़ा किया था।
लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजो पर अफगान के गेंदबाज ने जोरदार हमला बोला। सिर्फ 91 रन पर ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिरा दिए थे। ऑस्ट्रेलिया की हार लगभग पक्की मानी जा रही थी।
लेकिन तभी मैदान में उतरे ग्लेन मैक्सवेल की करिश्माई बैटिंग से न सिर्फ डबल सेंचुरी निकली बल्कि मैक्सवेल के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने हारी बाजी पलटते हुए 3 विकेट से मैच जीत कर सेमीफाइनल में तीसरी टीम के रूप में एंट्री ले ली।
यह भी पढ़ें : भाजपा कार्यकर्ता की इंजीनियर बेटी से जमीन के नाम पर 25 लाख की धोखाधड़ी, एफआईआर दर्ज