- Weather Update : हो जाएं सावधान!फिर बिगड़ सकता है मौसम, बारिश के साथ पड़ सकते हैं ओले
Weather News Letest Update : आप इस समय खुशनुमा मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं लेकिन मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है। इस मामले में आईएमडी (IMD) की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में सावधान हो जाएं! क्योंकि न सिर्फ फिर मौसम बिगड़ सकता है बल्कि बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं। आईएमडी (IMD) के मुताबिक 24 घंटे में फिर से ताकतवर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के संकेत मिल रहे हैं जिससे मौसम में तब्दीली आएगी। मौसम की यह तब्दीली 02 से 04 मार्च के मध्य यूपी के साथ मध्य प्रदेश, दिल्ली-NCR में दिखेगी। आंधी-तूफान और बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : बहराइच में शादी समारोह में आया बालक बारात से गायब, नहर में उतराता मिला शव, घर में कोहराम
इस समय मौसम तेजी से बदल रहा है उत्तर भारत में खुशनुमा मौसम का लुत्फ़ लोग उठा रहे हैं। दिन में सामान्य गर्मी और रात में हल्की ठंड से जनजीवन सामान्य चल रहा है। लेकिन यह खुशनुमा मौसम ज्यादा दिन तक टिकने वाला नहीं है। आईएमडी (India Meteorological Department) की भविष्यवाणी के मुताबिक आगामी 24 घंटे में नया ताकतवर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिसके चलते पहाड़ी इलाकों में न सिर्फ बर्फबारी होगी बल्कि इसका असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लोगों को जहां बर्फबारी का सामना करना पड़ सकता है वहीं पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मैदानी इलाकों में तेज ठंडी हवाएं चलेंगी साथ ही कहीं बूंदाबांदी तो कहीं बौछारें पड़ सकती है।
आईएमडी (IMD) के मुताबिक मौसम का यह परिवर्तन 02 से 04 मार्च के मध्य देखने को मिलेगा जिससे पहाड़ी क्षेत्र के लोग तो प्रभावित होंगे ही मध्य प्रदेश, दिल्ली-NCR के साथ यूपी में भी इसका असर दिख सकता है। आंधी-तूफान और बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं।
आईएमडी (IMD) की माने तो ताकतवर नया पश्चिमी विक्षोभ का सर्वाधिक असर पश्चिमी हिमालय के राज्यों और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी राज्यों पर अधिक दिखेगा। मध्य प्रदेश के 48 जिलों में आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि से जनजीवन प्रभावित हो सकता है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से कोहरा फिर लौट सकता है।
खेतों में तैयार है फसल, सतर्क रहे किसान
मौसम विशेषज्ञों के साथ कृषि वैज्ञानिकों ने भी नए पश्चिमी विक्षोभ से बदलने वाले मौसम के बारे में किसानों को अलर्ट रहने के संकेत दिए हैं। किसानों के खेतों में सरसों और आलू की फसल तैयार है, ऐसे में मौसम की इस नई तब्दीली से किसान विशेष सजग रहे हैं जिससे उन्हें नुकसान का सामना न करना पड़े।