- बहराइच में आसामरोड पर ट्रक और बाइक की टक्कर से बालक समेत दो की मौत, 2 घायल, बाइक के उड़े परखच्चे
- छठ की पूजा कर घर लौट रहे थे सभी, पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त ट्रक को कब्जे में लिया, घायल जिला अस्पताल में भर्ती
उवेश रहमान : बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में छठ पूजा कर घर लौट रहे लोगों की बाइक आसाम रोड पर शनिवार सुबह नानपारा की ओर से आ रही आलू लदी ट्रक में सामने से भिड़ गई। मौके पर ही बाइक सवार महिला और बालक ने दम तोड़ दिया। जबकि हादसे में एक किशोर और युवक घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त ट्रक को कब्जे में लेते हुए घायलों को सीएचसी रिसिया पहुँचाया वहां घायलों की हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
यह भी पढ़ें : नेपाली युवक का शव गेरुआ नदी में बहकर पहुंचा इंडिया, कतर्नियाघाट जंगल के घाघरा बैराज में उतराती मिली लाश
बाइक सवार जब सुबह नौ बजे के आसपास आसाम रोड पर रिसिया थाना अंतर्गत गोदनी बसाही गांव के निकट सरिया मिल फैक्ट्री के सामने से गुजर रहे थे तभी नानपारा की ओर से आलू लादकर आ रही ट्रक और बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस भीषड़ सड़क हादसे में बाइक सवार 40 वर्षीय महिला और नौ वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि हादसे में बाइक चला रहे 25 वर्षीय युवक और 12 वर्षीय किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची रिसिया थाने की पुलिस ने दोनों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी रिसिया पहुंचाया वहां से दोनों घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
इस भीषण हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। रिसिया थानाध्यक्ष दद्दन सिंह ने बताया कि मृतक मटेरा क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।