फाइटर जेट के फ्यूल टैंक को देखने के लिए उमड़ी हजारों की भीड़
UPKeBol : संत कबीर नगर। जिले में सोमवार दोपहर ढाई बजे के आसपास कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के झीनखाल बंजरिया गांव मे अफरा तफरी मच गयी। सैकड़ों की संख्या में लोग खेत की तरफ दौड़े चले जा रहे थे। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि फाइटर जेट का दो फ्यूल टैंक गिरा है। फाइटर जेट के फ्यूल टैंक को देखने के लिए आस पास के गांवों से हजारों लोगों की भीड़ मौके पर शाम तक जुटी रही। घटना की सूचना पाते ही सेना, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। फाइटर जेट के खेत में गिरे हुए फ्यूल टैंक को सेना ने अपने कब्जे में ले लिया है।
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में अब पैसे की कोई कमी नहीं : मुख्यमंत्री
आपको बताते चलें कि संत कबीर नगर जिले में सोमवार दोपहर ढाई बजे के आसपास फाइटर जेट प्लेन उड़ान भरते हुए कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के झीनखाल बंजरिया गांव के पास से गुजरा। फाइटर जेट प्लेन जब एक ग्रामीण के खेत के ऊपर से गुजर रहा था तभी अचानक तेज आवाज के साथ फाइटर जेट प्लेन से भारी-भरकम बस्तु लोगों ने खेत में गिरते देखी, इससे ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गयी।
खेत में गिरे विशालकाय फ्यूल टैंक को कुछ ग्रामीण बम समझ रहे थे। सूचना पाकर आसपास गांव के सैकड़ों ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। देर शाम तक फ्यूल टैंक को देखने वालों का मजमा लगा रहा। खेत में फ्यूल टैंक गिरने की सूचना पाकर घटना स्थल पर अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश के साथ पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, एएसपी संतोष सिंह व अन्य अधिकारी कर्मचारी पहुंच गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को बताया कि गांव के निकट से उड़ते हुए गए प्लेन में पीछे आग लग गई थी। ग्रामीणों के मुताबिक उसी के बाद दोनों फ्यूल टैंक नीचे गिरे। पुलिस अधीक्षक श्री गुप्ता ने बताया कि दो फ्यूल टैंक गिरने की सूचना एयर फोर्स गोरखपुर को दी गई है। कुछ स्थानीय सैन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि फ्यूल टैंक कैसे गिरे इसकी जांच सेना के अधिकारी ही करेंगे।
आपको बता दें कि फाइटर जेट में अतिरिक्त फ्यूल टैंक लगाए जाते हैं, जो ईंधन खत्म होने पर आपात स्थिति में काम मे आते हैं। घटना की सूचना पर मौके पर प्रशासन व पुलिस के लोग भी पहुंच गए। आबादी से दूर खेत में इसके गिरने से कोई नुकसान नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में अब पैसे की कोई कमी नहीं : मुख्यमंत्री