- बहराइच में रील बनाने के लिए दो मित्रों ने नहर में लगायी छलांग, एक दोस्त बह गया
- लापता युवक के कपड़े मोबाइल और बाइक नहर पटरी से बरामद
बहराइच। रील बनाने का नशा इस कदर बच्चों और अन्य लोगों पर छाया हुआ है कि लोग अपनी जान जोखिम में डालने से भी परहेज नहीं कर रहे। कुछ ऐसा ही मामला शुक्रवार को यूपी के बहराइच जिले में सामने आया। बहराइच शहर निवासी दो दोस्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए रील बनाने नहर के किनारे पहुंचे वहां रील बनाते हुए नहर में छलांग लगा दी। एक किशोर को किसी तरह लोगों ने बचा लिया लेकिन दूसरा दोस्त नहर के तेज बहाव में बह गया। सूचना घर पहुंची तो कोहराम मच गया है। गोताखोरों की मदद से नहर में डूबे किशोर की तलाश करवाई जा रही है।
यह भी पढ़ें : पति की हुई मौत तो बहू पर गंदी नजर रखने लगे ससुर व देवर
आपको बताते चलें कि बहराइच शहर के कोतवाली नगर के मोहल्ला मीरा खेलपुरा निवासी 13 वर्षीय सूरज विश्वकर्मा पुत्र शिव प्रसाद विश्वकर्मा कक्षा चार का छात्र है। सूरज के जीजा पड़ोसी जनपद श्रावस्ती के बदला चौराहा गिरंट के निवासी हैं, वह अपनी बाइक से गुरुवार को ससुराल बहराइच आए थे। बाराबंकी शादी समारोह में जाने के लिए सूरज के जीजा चाबी और बाइक ससुराल में सौंप कर बाराबंकी चले गए। जीजा की बाइक घर में देख सूरज ने अपने दोस्त हिमेश के साथ टहलने और रील बनाने का प्लान बनाया। सूरज घर से एप्पल का मोबाइल लेकर अपने दोस्त हिमेश के साथ जीजा की बाइक से श्रावस्ती के रत्नापुर नहर के निकट जा पहुंचा। इसके बाद नहर पटरी पर बाइक खड़ी कर दोनों ने रील बनाने के चक्कर में नहर में छलांग लगा दी।
दोनों बच्चे तैरना नहीं जानते थे लेकिन किसी तरह हिमेश आसपास के लोगों की मदद से बाहर निकल आया लेकिन सूरज नहर के तेज बहाव में बह गया। हिमेश ने घर पहुंच कर सारी घटना की जानकारी दी तो परिवार में कोहराम मच गया। इस मामले में परिवार के लोगों ने कोतवाली में तहरीर दी है वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो कोतवाली नगर पुलिस को सोनवा थाने से संपर्क करने पर पता चला कि सूरज की बाइक, कपड़ा और दूसरा मोबाइल नहर के निकट मिला है।
सोनवा थानाध्यक्ष श्याम देव चौधरी ने बताया कि नहर में बहे सूरज का कपड़ा, मोबाइल और बाइक बरामद हुआ, एप्पल का फोन गायब है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बच्चों के द्वारा रील बनाने के चक्कर में नहर में कूदने की बात सामने आ रही है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, गोताखोरों की भी मदद ली जा रही है। गौरतलब हो कि सूरज के पिता शिव प्रसाद विश्वकर्मा सेवानिवृत्त चिकित्सक थे, उनका कुछ दिन पूर्व निधन हो चुका है।
यह भी पढ़ें : पति की हुई मौत तो बहू पर गंदी नजर रखने लगे ससुर व देवर