हरदोई। शहर में घूमने निकले तीन दोस्त नहर में नहाने लगे। जैसे ही पहला युवक नहर में कूदा तो वह फिसल कर पानी के अंदर डूबने लगा। जिसे उसके साथी ने बचाने का प्रयास किया तो वह भी उसके साथ डूब गया। तीसरे साथी के शोर मचाने के बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे, जिन्होंने किसी तरह दोनों युवकों को बाहर निकाला, जिनको आनन-फानन में एंबुलेंस से हरदोई के मेडिकल कालेज लाया गया, जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया है।
यह भी पढ़ें : सात समंदर पार की किमबोह नी बनी पुवायां के सुखजीत की दुल्हन
शहर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर मोहल्ले के रहने वाले फ़राज़ और अमन अपने दोस्त विभूति नगर निवासी ललित के साथ घूमने के लिए निकले थे। तीनों दोस्त घूमते टहलते शाहजहांपुर रोड पर स्थित चरौली पुलिया पर पहुंचे। बह रही नहर का ठंडा पानी देख दोस्तों का मन स्नान करने का हो गया। इस पर सभी ने पुलिया के तट पर अपने कपड़े उतार दिए।
तीसरे दोस्त के शोरगुल पर दौड़े ग्रामीणों ने बाहर निकाला, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने दोनों को घोषित किया मृत
ललित ने बताया कि नहर में सबसे पहले फराज कूदा अंदर मिट्टी चिकनी थी, जिस वजह से उसका पैर फिसलने पर वह पानी के अंदर डूबने लगा। उसको डूबता देख अमन उसको बचाने के लिए कूद गया, इसके बाद दोनों ही पानी में डूब गए। ललित ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को बाहर निकलवाया। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से डूबे दोनों युवकों को एंबुलेंस की सहायता से तत्काल मेडिकल कॉलेज हरदोई पहुंचाया गया, वहां डॉक्टरों ने परीक्षण के दौरान डूबे दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ सिटी सतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि देहात कोतवाली के चारौली पुलिया के पास नहर में नहाने गए दो दोस्त डूब गए। जिनको पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकलवाया और आनन फानन में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
सीओ ने बताया कि पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें : सात समंदर पार की किमबोह नी बनी पुवायां के सुखजीत की दुल्हन