Tourists are liking Katarniaghat Sanctuary very much : उवैश रहमान : बिछिया : बहराइच। पर्यटकों को कतर्नियाघाट सेंक्चुरी खूब रास आ रहा है, कतर्नियाघाट सेंक्चुरी में प्रतिदिन पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है। पर्यटन सत्र के शुरुआती एक महीने में पिछले साल की तुलना में इस साल ज्यादा पर्यटक कतर्नियाघाट सेंक्चुरी का दीदार करने आए। पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने से वन विभाग के अधिकारी भी काफी गदगद है।
यह भी पढ़ें : कार के आगे-आगे चलता रहा तेंदुआ, गुर्राहट सुन हुए रोमांचित… देखें वीडियो
यूपी के बहराइच जिले में पश्चिमी छोर पर स्थित कतर्नियाघाट सेंक्चुरी 551 वर्ग किलोमीटर परिक्षेत्र में सात रेंजो में फैला हुआ है। कतर्नियाघाट सेंक्चुरी में बाघ, तेन्दुए, हिरन, हाथी और गैंडा के साथ कई दुर्लभ वन्यजीव प्रवास करते हैं। हर किसी की इच्छा होती है कि एक बार कतर्नियाघाट सेंक्चुरी जरूर पहुंचे। वन विभाग की ओर से पर्यटकों की सुविधाओं में भी इजाफा किया गया है, जिसके चलते हैं अब कतर्नियाघाट सेंक्चुरी में पर्यटकों की संख्या भी बढ़ने लगी है।
आपको बताते चलें कि कतर्नियाघाट वन्यजीव विहार में पर्यटन के इस सत्र में पर्यटकों की संख्या में काफी बढोत्तरी हुई है। पिछले साल 2022 में पर्यटन सत्र के शुरुआती एक महीने में पर्यटकों की दर्ज संख्या पर नज़र डालें तो इस सत्र के शुरुवाती एक महीने में पर्यटकों संख्या में पिछले साल से ज्यादा दर्ज की गई है।
वन क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार ने “UPKeBol” से बातचीत में बताया कि वर्ष 2022 के पर्यटन सत्र में 15 नवम्बर से लेकर 15 दिसम्बर तक कतर्नियाघाट घूमने वाले पर्यटकों की संख्या 1500 भारतीय व छह विदेशी दर्ज की गई थी जबकि इस बार 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक पर्यटकों की संख्या भारतीय 1913 व विदेशी 10 दर्ज की गई है। पर्यटकों की संख्या में पिछले साल की अपेक्षा इस साल 413 की बढोत्तरी हुई है।
कम किराया होने के साथ आसानी से दिखते हैं वन्यजीव
कतर्नियाघाट सेंक्चुरी के वन क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार ने बताया कि पर्यटन के इस सत्र में प्रवेश शुल्क से लेकर जंगल व बोट सफारी समेत कई मदों में किराए को कम किया गया है, जिससे पर्यटकों की संख्या अब बढ़ रही है साथ ही इस बार पर्यटकों को जंगल सफारी व बोटिंग के दौरान बाघ, तेंदुआ, हाथी व अन्य दुर्लभ वन्य जीवों के दीदार अधिक हो रहे हैं जिससे भी पर्यटकों की संख्या में इज़ाफ़ा हुआ है।
यह भी पढ़ें : कार के आगे-आगे चलता रहा तेंदुआ, गुर्राहट सुन हुए रोमांचित… देखें वीडियो